छत्तीसगढ़ प्रगतिशील पत्रकार कल्याण संघ के अध्यक्ष दाऊ चंपालाल बंजारे जी आज सभी पत्रकारों के साथ रेलवे क्रॉसिंग में किए गए नगर पालिका के द्वारा गड्ढा का समाचार बनाने और सभी अखबारों में प्रकाशित करने के लिए पहुंचे उन्होंने कहा की आखिर नगर पालिका अहिवारा के सीएमओ अध्यक्ष और पार्षद गण इतनी बड़ी चुप कैसे कर रहे हैं इस मार्ग से सैकड़ों लोगों का आवाजाही बना रहता है और अहिवारा रोड का नजारा पूरे दुर्ग जिले में चर्चित का विषय बना हुआ है नगर पालिका के अध्यक्ष एवं बीजेपी मंडल के अध्यक्ष श्री नटवर ताम्रकार जी को ज्ञात होना चाहिए किस जगह हम रहते हैं वहां का मुख्य सड़क बहुत ही अच्छा होना चाहिए। लेकिन अध्यक्ष के द्वारा किसी प्रकार से भी पहल नहीं की गई यह अहिवारा के लिए दुर्भाग्य की बात है। और यहां के कुछ बड़े पत्रकार जोकि पूरी तरह से नगरपालिका के जी हुजूरी में लगे रहते हैं उनके बड़े अखबारों में यह खबर छपी तक नहीं जबकि इस घटना लगभग 1 सप्ताह हो चुका है ।
सीएमओ जी और नगरपालिका के इंजीनियर खिलानंद कुलहरे जी से पूछा गया उन्होंने कहा की यादगार अभी तक हो जाना था ठेकेदार जी को बता दिया गया है जल्द ही कार्य पूर्ण करना है यह जवाब इंजीनियर साहब का था। परंतु हम सभी अहिवारा वासी अहिवारा के मुख्य मार्ग में सिर्फ धूल और गड्ढे दिख रहे हैं ना जाने कब खुलेगी बीजेपी अध्यक्ष श्री नटवर ताम्रकार जी की आंखें ।
कांग्रेस पार्टी के संगठन मंत्री श्री सेंटी दास गुजर रहे थे और उनसे पूछा गया यह भाई यह रोड कब तक बनेगा। तब उन्होंने कहा अगर यहां अध्यक्ष कांग्रेस के होते तो ऐसी रोड की दुर्गति ना होती रोड इतने बेहतरीन बनते।
बड़ी दुर्भाग्य की बात है कि हम सभी इस मार्ग में जब गुजरते हैं हमारी माताएं, बहनें हमारे विद्यार्थी हमारे बुजुर्ग तो काफी भय बना रहता है इस रोड से गुजरने पर कई लोगों के पैर टुट गये, कई लोग गिर गए ऐसी स्थिति बनी हुई है इस रोड से। उसके बावजूद भी नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष या पार्षद गणों की जिम्मेदारी है जल्द से जल्द रोड बनवाएं। बानबरद से लेकर अहिवारा बस स्टैंड तक रोड की स्थिति काफी जर्जर है उसे तत्काल ठीक कराएं, अन्यथा हम सभी कांग्रेसी धरना प्रदर्शन करने में बाध्य हो जाएंगे।

अध्यक्ष दाऊ चंपालाल बंजारे जी ने यह भी बताया के कुछ दिन पहले वार्ड नंबर 10 के पार्षद की अनुशंसा से और नगरपालिका अध्यक्ष सीएमओ और पार्षद गण और इंजीनियर मौजूद होकर फोटो बाजी कर रहे थे और अपनी वाहवाही बटोर रहे थे। इसकी भी खबर लगनी चाहिए यहां के बड़े पत्रकार जो शांत बैठे हैं पता नहीं किन कारणों से क्या उनका गठबंधन है। खबर तो लगनी चाहिए। मेरा निवेदन है कि समस्त अहिवारा वासी जितने भी बड़े अखबार से जुड़े हुए पत्रकार हैं जो छुप गए हैं उनसे कहिए कि अपने अपने अखबारों में यह खबर लगाएं जिससे रोड शीघ्र निर्माण हो सके