अयोध्या में भव्य और दिव्य राम मंदिर के साथ ही बाकी स्थानों पर होने वाले निर्माण को विकास प्राधिकरण की मंजूरी मिल गई है। ट्रस्ट की ओर से विकास प्राधिकरण में दाखिल किए गए मानचित्र पर विकास प्राधिकरण ने बोर्ड की बैठक में स्वीकृति दे दी है ।श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से 2 करोड़ 11 लाख से ज्यादा का टैक्स दिया जाएगा विकास प्राधिकरण ने बोर्ड की बैठक में 2 लाख 74 हजार स्क्वायर फीट ओपन एरिया और 12 हजार 879 स्क्वायर फीट एरिया का नक्शा पास कर दिया है।इसी के साथ ही श्री राम मंदिर निर्माण पर धार्मिक संस्थाओं के निर्माण में अधिनियम 1961(80जी) के तहत विकास शुल्क का 65 प्रतिशत छूट का भी प्रावधान दिया गया है। अयोध्या विकास प्राधिकरण की ओर से राम मंदिर के निर्माण और दूसरे निर्माण के मानचित्र पर स्वीकृति मिलने के बाद राम मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से शुरू होने की उम्मीद है सूत्रों की मानें तो सितंबर के दूसरे सप्ताह से राम मंदिर निर्माण के लिए बुनियाद खोजने का काम शुरू हो सकता है निर्माण कार्य में उपयोग होने वाली लगभग सारी मशीन परिसर के अंदर आ चुकी है।