रायपुर जल संसाधन विभाग के अनुभवी अधिकारियों के लगातार retirement से जल संसाधन विभाग में अनुभवी अधिकारियों का अकाल होते जा रहा है।
जलसंसाधन विभाग के प्रमुख अभियंता जयंत पवार ने अपने पत्र क्रमांक 3317045 /छ ग /2019/ 5203 दिनांक 15-06-2020 के माध्यम से विभाग में अनुभवी अधिकारियों की कमी होने के कारण कार्य संपादन में हो रही कमी से अवगत करवाते हुए जलसंसाधन विभाग से प्रतिनियुक्ति पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में कार्यरत कार्यपालन अभियंताओं एवं सहायक अभियंताओं की प्रतिनियुक्ति समाप्त कर मूल विभाग जल संसाधन को वापस किए जाने का अनुरोध अपर मुख्य सचिव, जल संसाधन विभाग से किया है। पत्र की प्रतिलिपि सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को भी दी गयी है।
18-20 वर्षों से प्रतिनियुक्ति पर PMGSY में पदस्थ रहकर करोड़ों की काली कमाई करने वाले अधिकारियों का मायाजाल इतना सशक्त है कि ऐसी किसी कार्यवाही / पत्राचार से उनके कारोबार पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता । यही कारण है कि प्रमुख अभियंता जल संसाधन विभाग के लिखे हुए पत्र पर लगभग ढाई माह बाद भी शासन स्तर पर कोई कार्यवाही नहीं की गयी है ।