डॉग्स मामले में रिया चक्रवर्ती और उसके भाई शोविक की जमानत याचिका पर सत्र न्यायालय ने अपना फैसला शुक्रवार तक के लिए सुरक्षित रखा है अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े इस मामले में मंगलवार रात सिया को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गिरफ्तार किया था मंगलवार रात मुंबई की एक मजिस्ट्रेट अदालत से जमानत याचिका खारिज होने के बाद रिया ने बुधवार को अपने वकील के जरिए सत्र न्यायालय में अर्जी दाखिल की थी गुरुवार को सत्र न्यायालय ने रिया के वकील सतीश मोने शिंदे ने कहा कि रिया पर लगे आरोपों में सिर्फ इतना कहा गया है कि वह सुशांत के लिए डॉग्स मंगाया करती थी संक्षेप में उसकी भूमिका सिर्फ अपने बॉयफ्रेंड के लिए कम मात्रा में डॉग्स मांगने भर कि है जिसके कारण वह एनडीपीएस की एक ऐसी धारा के दायरे में आ रही है जिसमें अधिकतम 1 वर्ष की जेल या जुर्माना अथवा दोनों का प्रवधान है।