ऑक्सीजन कंपनी एवं डॉग्स निरीक्षकों से मारपीट कार्य में बाधा का जामुल पुलिस ने अपराध दर्ज कि।

by Umesh Paswan

निर्धारित से ज्यादा कीमत पर ऑक्सीजन सिलेंडर बेचने की शिकायत पर जांच को लेकर पहुंची औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने मारपीट करने वाले के खिलाफ पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा एवं बंधक बनाने का अपराध दर्ज किया है ।

औषधि निरीक्षकों ने अपनी शिकायत में बताया था कि आरोपी ने ना सिर्फ उनसे मारपीट की थी बल्कि उनका मोबाइल भी छीन लिया था लेकिन पुलिस ने एफआइआर में लूट की धारा नहीं लगाई है वह रिश्वत की पेशकश करने का भी आरोप लगाया गया है अब उच्च अधिकारियों से शिकायत करेंगे बता दे की औषधि निरीक्षक बृजराज सिंह ,ईश्वरी नारायण सिंह और विभाग के अधिकारी बुधवार को जांच के लिए छावनी स्थित अतुल ऑक्सीजन कंपनी पहुंचे थे ,ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग बढ़ने के कारण कंपनी संचालक ने इसे निर्धारित से ज्यादा कीमत पर बेचना शुरू कर दिया था जांच में ज्यादा कीमत पर बिक्री के अलावा कुल 17 बिंदुओं पर अनियमितताएं मिली थी कंपनी के संचालक अतुल अग्रवाल इंचार्ज युगल सिकंदर असित सामल व अन्य आरोपियों ने अधिकारियों को रिश्वत देने की कोशिश की जब भी रिश्वत देने में सफल नहीं हुए तो विभाग के अधिकारियों से मारपीट की और उनका मोबाइल छीन लिया था औषधीय अधिकारियों कि शिकायत पर जामुल पुलिस ने गाली गलौज शासकीय सेवक से मारपीट शासकीय कार्य में बाधा और बंधक बनाने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

Related Posts

Leave a Comment