पीएचक्यू मैं हुए विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक के बाद प्रमोशन का प्रस्ताव मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पास भिजवा दिया गया है सीएम का हस्ताक्षर होते हुए एडीजीपी स्तर के तीन वरिष्ठ अधिकारियों का प्रमोशन मिल जाएगा। पी एच क्यू सूत्रों ने बताया कि एडीजी संजय पिल्ले, आर.के. विज और अशोक जुनेजा डीजीपी रैंक के अधिकारी बनने वाले हैं। सूत्रों की मानें तो वरिष्ठ अफसर संजय पिल्ले और आरके मिंज का डीजीपी बनना तय था,केवल अशोक जुनेजा को लेकर कसमस वाली स्थिति थी क्योंकि जुनेजा से सीनियर रहे एडीजी मुकेश गुप्ता के निलंबन की चर्चा से उनकी पदोन्नति का फैसला लिफाफे में बंद हो गया था लेकिन अब वह अनिश्चितता दूर हो गई है संजय पिल्ले आर के मिंज और मुकेश गुप्ता के प्रमोशन केंद्र सरकार की सहमति नहीं मिलने की वजह से कांग्रेस सरकार ने निरस्त किया था ,इसके बाद केवल श्री पिल्ले और मिंज के लिए केंद्र ने अनुमति मांगी गई जो दिसंबर 2019 में मिल गई लेकिन उन्हें प्रमोशन नहीं दिया गया दो सीनियर आईपीएस के प्रमोशन पर फैसला नहीं होने का खामियाजा सबसे ज्यादा अशोक जुनेजा को भुगतना पड़ रहा था ।