नगर पालिका अहिवारा में रोका छेका अभियान विफल मवेशी बैठे हुए पाए जाते हैं चौक चौराहों में जिसके कारण वाहन चालक दुर्घटनाओं के हुए शिकार।

by Umesh Paswan

अहिवारा नगर पालिका वार्ड नंबर 1 से लेकर वार्ड नंबर 15 तक मुख्य सड़क बानबरद चौक, नंदनी पुलिस थाना के समीप, तीन बत्ती चौक, मदर टेरेसा चौक, टाउनशिप मार्केट, अहिवारा बस स्टैंड, अटल चौक, संतोषी मंदिर चौक मैं रोड में बैठे मवेशीओं का बैठे हुए जमवाड़ा देखी जा रहा है जिसके कारण आए दिन वाहन चालक दुर्घटना के शिकार होते हुए पाए जा रहे हैं।

छत्तीसगढ़ कांग्रेस की सरकार के द्वारा रोका छेका का अभियान एवं गौठान बनाने के लिए संपूर्ण प्रदेश ग्राम पंचायत नगरी निकाय क्षेत्र में बनाए जा रहे हैं और बन गए हैं।परंतु अहिवारा नगर पालिका में इस गंभीर विषय को लेकर चिंतित नहीं है। नगर कांग्रेस कमेटी अहिवारा के पदाधिकारी रामपाल नाविक ने कहा कि शासन की योजनाओं को जल्द पूरा करना चाहिए की गोवंश को अपने गौठान में पहुंचाकर उन्हें देखभाल करें जिससे रास्ते में बैठे रहते हैं वाहन चालकों के द्वारा दुर्घटना के शिकार गोवंश और व्यक्तियों को बचाव होगा। नगर कांग्रेस कमेटी के सेंटी दास ने कहा गौठान शीघ्र बनाए जाएं ताकि अहिवारा वार्ड नंबर 1 से लेकर 15 तक जितने भी गाय बैठे रहते हैं रास्तों में। जिनके कारण गाय और वाहन चालक दोनों दुर्घटनाग्रस्त होते हैं इन दोनों को बचाने के लिए शीघ्र गौठान का निर्माण किया जाए और वहां इन मवेशियों को एकत्रित कर सुरक्षा दी जाए। छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा रोका छेका का कार्यक्रम भी नगर पालिका के द्वारा नहीं हो रहा है उसे भी शीघ्र प्रारंभ किया जाए। प्रगतिशील पत्रकार कल्याण संघ के अध्यक्ष दाऊ चंपालाल एवं महासचिव ने भी
नगरपालिका द्वारा रोका छेंका के तहत योजना की ओर नकारात्मक रवैया सही नहीं है
अगर शीघ्र गोठान का निर्माण हो
जाये तो दुर्घटना से बचाव होगा।

इस विषय पर अहिवारा युवा कांग्रेस नेता को कहना है कि हमारे कांग्रेस की सरकार की रोका छेका योजना को भाजपा अध्यक्ष नगर पालिका अहिवारा के द्वारा जानबूझकर निष्क्रिय कर रहे हैं ताकि सरकार को इस योजना की बदनामी हो ।

अहिवारा कांग्रेस कमेटी के संगठन मंत्री थविट राज उर्फ सेंटी का कहना है कि गोबर खरीदी केंद्र पर सही से जाने की रास्ता नहीं है अहिवारा नगर पालिका के अध्यक्ष एवं अधिकारियों द्वारा छत्तीसगढ़ शासन कि हमारे माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का योजना नरवा घुरवा गोठान कोहै भी सही से संचालन नहीं किया जा रहा है नगरपालिका क्षेत्र क्षेत्र में सैकड़ों एकड़ जमीन की बंदरबांट एवं अवैध कब्जा हो चुका है और नगर पालिका अधिकारी द्वारा कहीं भी अभी तक गोठान नहीं बनाया जाना हमारी सरकार की योजना को विफल करने की साजिश है इस समस्या को लेकर युवक कांग्रेस ने जल्द ही धरना प्रदर्शन देंगे एवं माननीय मुख्यमंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक व मंत्री गुरु रुद्र कुमार जी को अवगत कराएंगे।

Related Posts

Leave a Comment