राजनांदगांव से स्कूटी से नीट की परीक्षा देने आए लेट हुए छात्र को सांसद ने की मदद की।

by Umesh Paswan


राजनांदगांव से नीट की परीक्षा देने अपनी स्कूटी से आए दीपक आहूजा जिनका परीक्षा का केंद्र हुडको शंकराचार्य कैंपस था गलती से जुनवानी शंकराचार्य कॉलेज चले गए थे उन्हें हुडको शंकराचार्य कैंपस आने में 5 मिनट की लेट हो गई को प्रवेश देने से अधिकारियों ने मना कर दिया गया जिसके कारण वहां खड़े सैकड़ों लोगों ने छात्र को प्रवेश देने की मांग की मगर अधिकारियों ने मना कर दिया वहां मौजूद अपने बच्चे की परीक्षा दिलाने पहुंचे भाजपा नेता शारदा गुप्ता ने तत्काल इसकी सूचना सांसद विजय बघेल व शिक्षाविद आई पी मिश्रा को दी सांसद विजय बघेल ने कलेक्टर महोदय से बात कर छात्र जो मात्र 5 मिनट लेट हुआ था को प्रवेश देने की मांग कि कलेक्टर महोदय ने मानवता का परिचय देते हुए भाजपा नेता शारदा गुप्ता को फोन कर छात्र को प्रवेश दिलवाया विदित हो कि नीट की परीक्षा देने के लिए आए अधिकांश छात्रों की लापरवाही बरतते हैं कुछ छात्र अपना आधार कार्ड नहीं लाए थे जिसके कारण उन्हें परीक्षा में बैठने में परेशानी हुई कई छात्र दूसरे परीक्षा केंद्रों में पहुंच गए क्योंकि शंकराचार्य के कैंपस शहर भर में अलग-अलग स्थानों पर हैं इन सभी बातों को छात्रों को ध्यान रखना चाहिए और 1 दिन पहले तैयारी करनी चाहिए और परीक्षा के समय से 1 घंटा पूर्व पहुंचना चाहिए जिससे उन्हें इस तरह की परेशानियों का सामना ना करना पड़े।

Related Posts

Leave a Comment