जिस्म फ़रोशी कि अडा कि पर्दाफाश पुलिस ने 5महिलाओं को गिरफ्तार किया।

by Umesh Paswan

 महासमुन्द सिटी कोतवाली का मामला, जिस्मफरोशी करने वालों की जगह में लगी आग का धुंआ सिटी कोतवाली तक पहुंच गया है। सिटी कोतवाली पुलिस ने रविवार शाम 4 बजे शहर के पॉश इलाके कालेज रोड में 5 जिस्मफरोशी करने वाली महिला सहित एक ग्राहक को गिरफ्तार किया और थाने लाई। समाचार लिखे जाने तक पुलिस की कार्रवाई चल रही है। रविवार को स्थानीय कालेज रोड़ में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब एक सिरफिरे ग्राहक ने सडक़ में खड़ी दूसरे ग्राहक की मोटरसाइकिल में किसी कारणवश आग लगा दी और फरार हो गया। इससे आसपास अफरातफरी मच गई, तत्काल मोहल्ले के लोगों ने सिटी कोतवाली पुलिस को फोनकर मामले की जानकारी दी। पुलिस जब वहां पहुंची तो एक जिस्मफरोशी के काम में लगी महिला होमगार्ड पुलिस के सिपाहियों के साथ हुज्जत करने लगी। 

पुलिस के सिपाहियों ने उक्त महिला को अपने कब्जे में लेकर घर के अंदर प्रवेश किया तो भीतर एक तलघर था,जिसमें और 4 महिलाएं  मिली और उनके साथ एक ग्राहक भी मिला। पुलिस ने तत्काल सभी को गिरफ्तार कर थाने ले आई है,जानकारी अनुसार 48 वर्षीय एक महिला महासमुन्द शहर के पुरानी मंडी मछली बाजार की रहने वाली है, दूसरी 35 वर्षीय महिला शहर के नया रावण भाठा, तीसरी महिला एकता चौक निवासी और चौथी महिला कालेज रोड़ निवासी है, जो ग्राहकों को बिस्तर गर्म करने के लिए जगह उपलब्ध कराती है। 5 महिलाओं में एक पुलिस की होमगार्ड है,जो बहरहाल सिटी कोतवाली में कोरोना काल में पदस्थ है। पकड़ाया ग्राहक आरंग निवासी है। जिस्मफारोशी करने वालों के घर पहुंचे एक ग्राहक,जिसने आरंग निवासी ग्राहक की मोटर साइकिल जला दी है उसकी अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। 

बहरहाल पुलिस की पूछताछ चल रही है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार कालेज रोड निवासी महिला कई सालो से अपने घर में बिस्तर गर्म करने वालों के लिए जगह देती रही है और इससे ही उनका खर्च चल रहा था। पड़ोसियों का कहना है कि महिला अपने बच्चे के साथ रहती थी लेकिन उन्हें इस बात की जानकारी कभी नहीं हुई की उसके घर के भीतर तलघर भी है और उस घर में जिस्मफरोशी का गोरखधंधा चल रहा है। आज भी मोहल्लावासियों को तब जानकारी हुई जब पड़ोसियों के घर के सामने खड़ी मोटरसाइकिल को अज्ञात ग्राहक जलाकर मौके से भाग निकला। आग लगने से पड़ोसी के घर के अंदर धुंआ पहुंचा और बाहर निकलकर देखा गया तो वाहन में आग लगी है। इसी आग के चक्कर में पुलिस को बुलाना पड़ा और वर्षों से चल रहे जिस्मफरोशी के कारोबार का पर्दाफाश हुआ।

Related Posts

Leave a Comment