अहिवारा रेलवे क्रॉसिंग के पास लगभग रात 9:30 बजे शुभम यादव पिता दिलीप यादव ग्राम रेवे तहसील बंडा जिला बेमेतरा अपने मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 25E6420 हौंडा शाइन से नंदिनी टाउनशिप से अहिवारा आ रहा था अहिवारा रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रक क्रमांक MP48H4202 से एक्सीडेंट हो गया जिसे शुभम यादव के मौके पर मौत हो गई।


सोशल मीडिया पर इस घटना कि गुनाहगार कौन है यह कहीं जा रही है कि गड्ढा के निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदार ने क्या आवाजाही करने वाले के लिए निर्माण कार्य संबंधी स्टॉपर की व्यवस्था की थी । क्या लोगों के निर्माण कार्य जो चल रहा है उसकी जानकारी हो और वह संभल कर गाड़ी चला सके क्या उसके रेडियम की पट्टी लगा था जिसे निर्माण कार्य संबंधी जानकारी मिल सके ऐसा घेरा किया गया था नंदनी से अहिवारा रोड में जो थूक पालीस करके जो गड्ढों को भरा जा रहा है उसकी गुणवत्ता की जांच हो इस प्रकार से सोशल मीडिया में चल रहा है क्या बाकी इस घटना की हकीकत यही है।

इस संबंध में अहिवारा नगर कांग्रेस कमेटी के संगठन मंत्री थाविटराज उर्फ सेंटी से पूछा गया प्रदेश में आप की सरकार हैं अहिवारा विधानसभा में आपके पार्टी के मंत्रि व विधायक हैं इस रोड का मरम्मत क्यों नहीं हो रहा है क्या शासन प्रशासन से आप लोग अवगत क्यों नहीं कराते । इस रोड और गड्ढे के बारे में नगर पालिका अधिकारी एवं इंजीनियर को अवगत करा दिए थे भविष्य में दुर्घटना होने के इंतजार नहीं किया जाय तत्काल इस से कार्य पूर्ण किया जाए उसके बावजूद भी यह कार्य समय पर पूर्ण नहीं होने के कारण एक युवक की मौत हो गया इस दुखद घटना से मैं दुखी हूं एवं इस शोक संतप्त परिवार कि सदमा सहने की ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।
हमारे सरकार में प्रदेश से लेकर पंचायत तक अच्छे कार्य हो रहे हैं और प्रदेश के जनता सरकार से खुश हैं अहिवारा नगर पालिका में भाजपा के अध्यक्ष हैं जिसके कारण शासन की कोई भी कार्य योजना को सही से सफल नहीं करना चाहते हैं इस रोड मरम्मत का कार्य भी एक भाजपा के पदाधिकारी व ठेकेदारों द्वारा कराया जा रहा है जिसकी शिकायत माननीय मंत्री गुरू रुद्र कुमार जी से की गई है तत्काल मरम्मत की गुणवत्ता जांच कि जायगी।
जानते हैं क्या कहते हैं युवा नेता देश के भविष्य है युवा

NSUI व कांग्रेस युवा नेता नरेंद्र सिंह चौहान का कहना है कि अहिवारा का मेन मार्केट बेरला, रायपुर कवर्धा सहित दूर-दूर से आने जाने वाले लोग इस मार्ग से आना-जाना करते हैं जिस प्रकार मेन रोड में गड्ढे हैं एवं धूल उड़ती रहता है इसे अहिवारा नगर पालिका की निष्क्रियता एवं जनप्रतिनिधि का जागरूक ना होना दर्शाता है अहिवारा नगर पालिका पूरी तरह से फेल हो चुका है करोना काल होने के कारण युवा कांग्रेस कुछ नहीं कर रहा है करोना काल समाप्त होते ही अहिवारा नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ युवा कांग्रेस एक जन आंदोलन चलाएगी