भिलाई इस्पात संयंत्र के द्वारा निर्मित नंदिनी माइंस लाइमस्टोन भिलाई इस्पात संयंत्र के लिए नंदनी माइंस में सेटअप किया गया उस वक्त नंदिनी माइंस में लगभग 4000 से ज्यादा कर्मचारी कार्यरत थे उसी संदर्भ में नंदिनी माइंस कर्मचारियों के मनोरंजन के लिए नंदिनी सिनेमा घर बनाया गया इस सिनेमाघर में फिल्म देखने के लिए बेरला,धमधा ,बेमेतरा एवं आसपास के सैकड़ों ग्राम से लोग फिल्म देखने आया करते थे। परंतु वर्तमान में सिनेमा घर लगभग 20 वर्षों से बंद पड़ा हुआ है जिसके कारण यहां आस-पास क्षेत्रों के लोगों के लिए मनोरंजन नहीं मिल पा रहा है।
गौरतलब है टॉकीज को सीआरपीएफ और एसएसबी पैरामीलेट्री को भी रहने के लिए दिया गया था। कुछ वर्षों से यह भी खाली पड़ा हुआ है उसके बाद असामाजिक तत्वों की नजर पड़ी दरवाजे तोड़ एवं खोल दिया गया है अय्याशी का अड्डा बन चुका है अगर इस ओर बीएसपी प्रबंधन ध्यान ,सुरक्षा नहीं देने पर असामाजिक तत्वों के द्वारा इस नंदिनी सिनेमा , धरोहर के रूप में अभी भी खड़ा हुआ है एक समय धराशाई हो जाएगा। आखिर इसका इंतजार हम क्यों कर रहे हैं इस टॉकीज को लीज में देखकर फिर से सिनेमा प्रारंभ कर किया जा सकता है सिनेमा प्रारंभ होने से लोगों को रोजगार मिलेगी और बीएसपी प्रबंधन का यह बहुमूल्य धरोहर टूटने से बच जाएगा।

इंटक अध्यक्ष उमेश मिश्रा ने कहा नंदिनी सिनेमा घर बेशकीमती नंदनी की शान धरोहर है इसे नष्ट होने से बचाया जाए और सिनेमाघर को लीज में दिया जाए ताकि फिर से हमारे क्षेत्रवासियों को सिनेमा देखने का लाभ मिल सके ।मैं भी नंदिनी माइंस के प्रबंधन और भिलाई इस्पात संयंत्र के सीईओ से यह चर्चा कर अवगत करा लूंगा।

नगर कांग्रेस कमेटी सेंटी दास ने कहा नंदिनी सिनेमा हॉल कई दिनों से बंद और ध्यान नहीं दिया जा रहा है जो कि यह संपत्ति बीएसपी नंदनी माइंस की है बंद सिनेमा हॉल लीज में देने से राजस्व की प्राप्ति होगी तथा युवा बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा। सिनेमा चालू होने पर आसपास के क्षेत्रों एवं अहिवारा के लोगों में मनोरंजन का साधन उपलब्ध होगा। इसलिए बीएसपी नंदिनी के अधिकारी गणों से निवेदन है कि इस पर चर्चा कर शीघ्र सिनेमा हॉल प्रारंभ किया जाए।