प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जन्मदिन पर सेवा सप्ताह के दौरान ग्राम रवेलीडीह मे शितला प्रांगण मे पौधारोपण किया गया ।

by Umesh Paswan

आज दिनांक 19 सितंबर को शाम 4बजे ग्राम ननकटठी मे भा ज पा जिला मंत्री और सांसद प्रतिनिधि प्रेम नायक के नेतृत्व मे यशस्वी प्रधानमंत्री महान जनसेवक माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी जन्मदिन पर सेवा सप्ताह के दौरान समाज सेवी संस्था लायंस क्लब दुर्ग के सौजन्य और विशेष योगदान से बुजुर्ग जनो को छडी शौल मास्क तथा ग्रामीण जनो को आयुर्वेदिक काडहा का वितरण किया गया इस औसर पर क्लब का चेयरमैन डा अर्चना शर्मा और क्लब का अध्यक्ष एवं भा ज पा की वरिष्ठ नेता श्री संतोष मार्कंडेय जी क्लब के द्वारा संचालित विभिन्न सेवा कार्यो का प्रेरणा स्वरूप उल्लेख किया तथा निरंतर सेवा कार्य करने की प्रतिबद्धता व्यक्त किया इस पर क्लब सचिव श्री सनत देवांगन और पीआर ओ प्रिया सोनी जी द्वारा मास्क व शौल वितरण किया गया
कार्यक्रम मे विशेष रूप से अश्विनी टंडन अध्यक्ष अनु जा मोर्चा जनपद प्रतिनिधि जगदीश हंकारा किसान मोर्चा के मिथिलेश कशयप भोपाल सुपंथक राकेश ताम्रकार हेमंत गौर नरसिंह धनकर होरी मानिकपुरी तथ युवा मोर्चा के अनिल यादव द्वारा आयोजन की पुरी व्यवस्था की गई जिसमे अनेको कार्यकर्ता और ग्रामीण जन उपस्थित

Related Posts

Leave a Comment