स्वदेशी जागरण मंच जिला दुर्ग द्वारा अर्थ एवं रोजगार सृजक सम्मान कार्यक्रम के अंतर्गत सम्मानित किया गया।

by Umesh Paswan

आज दिनांक 19-9-2020 ऋषभ प्राइम सिटी दुर्ग निवासी योगाचार्य एवं फिटनेस प्रशिक्षक श्री आनंद सिंह राजपूत जी को स्वदेशी जागरण मंच जिला दुर्ग द्वारा अर्थ एवं रोजगार सृजक सम्मान कार्यक्रम के अंतर्गत सम्मानित किया गया।उनकी स्वावलंबी युवक योग प्रशिक्षण संस्था द्वारा इस कोरोना महामारी के बीच वृद्ध जनों को घर पर जाकर योग सिखाने 15 बेरोजगार युवकों की टीम बनाई उन्हें प्रशिक्षित कर के उन्हें हर माह 8000 से 10000 रु सैलरी देकर उन्होंने एक नया काँसेफ्ट शुरू किया योग प्रशिक्षक बनकर भी पैसा कमाया जाता है यह एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया है, कुछ फीस लेकर सुबह 6 से 9-30 तक और श्याम को 6 से 8 बजे तक वे घर घर जाकर अपने क्लाइंट को योग करवा रहे है।इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से श्री अजय तिवारी जी मार्गदर्शक जिला सहसंयोजक मोहन बागुल,अभियान सह प्रमुख त्रिलोक राजपूत ,विभाग प्रमुख संघर्ष वाहिनी पोषण साहू ,विनय यादव उपस्थित रहे

Related Posts

Leave a Comment