गोढ़ी के सरपंच मनमानी मुरम खुदाई के विरोध में उतरे पंच एवं ग्रामीणों ने कैबिनेट मंत्री जगतगुरु रुद्र कुमार से बंद करने की लगाई गुहार। खनिज अधिकारी भी कहीं भी तालाब चरागाह की भूमि पर उत्खनन की अनुमति देते हैं जिसे सांठगांठ की बू आती है।

by Umesh Paswan

संपूर्ण जिले में तालाब बनाने खेत बनाने के नाम पर अधिकारी एवं मुरूम परिवहन करता के साठ गांठ से यह कार्य चल रहा है ।

गोढ़ी के सरपंच मनमानी मुरम खुदाई के विरोध में उतरे पंच एवं ग्रामीणों ने कैबिनेट मंत्री जगतगुरु रुद्र कुमार से बंद करने की लगाई गुहार।

गोढ़ी ग्राम पंचायत के सरपंच गोपी साहू एवं पंच गणों के द्वारा गोढ़ी पंचायत के भिलाई स्पंज आयरन से लगी हुई चारागाह भूमि 2179,2180 रकवा 1.36 हेक्टेयर को सरपंच ने पंचों को सही स्थल बताएं बिना प्रस्ताव पारित कर दी। जिसको खुदाई होने पर पता चला कि यह चरागाह की भूमि हैं तो पंचों ने इसको विरोध करना शुरू किया
पंचों एवं ग्रामीणों के द्वारा विरोध करने पर सरपंच गोपी साहू ने किया दुर्व्यवहार।

मामला ग्राम पंचायत गोढ़ी विकासखंड धमधा जिला दुर्ग का है विगत 4 दिनों से मुरूम खुदाई चल रहा था इस मुरूम खुदाई जोकि चारागाह स्थल में खुदा जा रहा है इसका पुरजोर से विरोध किए हैं ग्रामीण।

गोढ़ी ग्राम पंचायत के चारागाह को तलाब बनाने और मुरूम ठेकेदार से सांठगांठ कर चारागाह को खराब करने के प्रति ग्रामीणों ने खुदाई स्थल में पहुंचकर गाड़ी चैन माउंटेन को काम करने से रोका। गौरतलब यह है कि इन्हें माइनिंग विभाग दुर्ग से रॉयल्टी भी मिला हुआ है। परंतु ग्रामीणों के द्वारा खुदाई करने से रोका गया क्योंकि यह जगह चारागाह के लिए सुरक्षित किया गया है।

ग्रामीणों ने छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री गुरु रूद्र कुमार से फोन में चर्चा कर ,इस मुरूम खुदाई को रोकने के लिए मांग की। कैबिनेट मंत्री जी ने आश्वासन दिया कि यह काम रोका जाएगा।

Related Posts

Leave a Comment