भिलाई. एक लड़के ने लड़की से बात नहीं करने से मना करने पर नकली पिस्तौल लेकर कपड़ा व्यापारी पर प्राणघातक हमला पहुच गए दोनों आदतन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने नकली पिस्टल दिखाकर कपड़ा व्यापारी पर रेजर ब्लेड से घातक हमला किया था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 324, 307, 506, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया है। न्यायिक रिमाड पर भेजा गया। पुलिस के मुताबिक दोनों ऐसे बदमाश है कि इसके खिलाफ हत्या, मारपीट, चोरी और हाफ मर्डर जैसे संगीन अपराध दर्ज है।
सुपेला टीआई गोपाल वैश्य ने बताया कि शुक्रवार को दिनदहाड़े आकाशगंगा हिमालय कॉम्प्लेक्स में कपड़ा व्यवसायी कपिल चेलानी पर ब्लेड से हमला किया। आरोपियों की हुलिया सीसीटीवी फुटेज में मिला। तत्काल टीम के साथ खुर्सीपार रवाना हुआ। आस पास पूछताछ की गई तो सुराग मिला। आरोपी इंदरसिंह उर्फ सन्नी उर्फ टकली (20वर्ष ) व माजिद खान उर्फ मंजित (18वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में बताया कि एक लड़की से प्रेम करता था। कपिल भी उसी से प्रेम करने लगा। इसे लेकर कपिल को फोन कर मना किया कि उससे बात नहीं करेंगा। लेकिन कपिल नहीं माना। उसे डराने के लिए घटना को अंजाम दिया।
हत्या जैसे गंभीर आरोप दर्ज
टीआई गोपाल वैश्य ने बताया कि खुर्सीपार इंदरसिंह उर्फ टकली आदतन बदमाश है। हत्या के मामले में जेल गया है। अभी धारा 307 के केस में जमानत पर आया था। इसके खिलाफ मारपीट, चोरी के कई केस है। इसी तरह मंजित के खिलाफ कई अपराध खुर्सीपार थाना में दर्ज है।