बीजेपी ने नए चेहरों को दिया मौका, हारे हुए प्रत्याशी बैदूराम कश्यप को फिर मिली बस्तर की सीट

by Umesh Paswan

बस्तर। बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में पार्टी संगठन को महत्व देते हुए नए चेहरों को मैदान में उतारा है। बस्तर लोकसभा सीट पर बीजेपी ने हारे हुए बैदूराम कश्यप पर दांव लगाया है। चुनाव हारने के बाद पार्टी ने उन्हें जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी थी और अब लोकसभा चुनाव में मैदान पर उतारा है।

इसी तरह कांकेर में भी नए चेहरे मोहन मंडावी को मौका दिया गया है जो कि RSS की पसंद बताए जा रहे हैं। जाहिर है विधानसभा चुनाव में हार का सामना करने वाली बीजेपी सत्ता का सुख भोग चुके नेताओं के प्रति जनता की नाराजगी से बचना चाहती है ,शायद यही वजह है कि पार्टी ने चेहरों को मौका देना चाहती है।

बैदूराम कश्यप का कहना है कि विधानसभा चुनाव की हार का असर लोकसभा चुनाव में नहीं दिखेगा क्योंकि लोकसभा में राष्ट्रीय मुद्दे हावी होते है। हालांकि उन्होंने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी को बस्तर सीट पर फायदा होगा। वहीं मोहन मंडावी ने पार्टी नेतृत्व को भरोसा जताने के लिए धन्यवाद दिया है। इधर छत्तीसगढ़ की 5 सीटों पर ऐलान के बाद महासमुंद से बीजेपी के सांसद चंदूलाल साहू ने पार्टी के नए चेहरों को मौका देने के फैसले का समर्थन किया है। हालांकि अभी तक उनकी सीट पर प्रत्याशी का ऐलान नहीं हुआ है। फिर भी टिकट कटने की आशंका पर साहू का कहना है उन्हे उम्मीद है पार्टी टिकट देगी लेकिन नया चेहरा उतारती है तो भी वे उसका समर्थन करेंगे

Related Posts

Leave a Comment