शहर से गांव तक लॉकडाउन, अहिवारा में लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने सड़क पर उतरे एसडीएम, नायब तहसीलदार, सीएमओ एवं थाना प्रभारी।

by Umesh Paswan

जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण की चयन तोड़ने के लिए आज से नगरी निकाय अहिवारा क्षेत्रों सहित चिन्ह अंकित ग्राम पंचायतों में सख्त लॉकडाउन लागू हो गया है लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने की जिम्मेदारी जिला दंडाधिकारी सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने धमधा एसडीएम बृजेश सिंह क्षत्रिय पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को सौंपी है आज सुबह लॉकडाउन के पहले दिन अहिवारा नगर पालिका क्षेत्र में एसडीएम बृजेश सिंह, नायाब तहसीलदार अजीत चौबे, सीएमओ राजेश तिवारी, नंदनी थाना प्रभारी जितेंद्र वर्मा अहिवारा शहर के मुख्य सड़क को से होते हुए वार्ड नंबर 1 से 15 तक निकले । सभी अधिकारियों ने कोविड-19 के संक्रमण की चयन को तोड़ने के लिए जिले में लागू धारा 144 का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए सभी अधिकारियों ने लोगों को रोककर घरों से बाहर निकलने का कारण पूछा और कोरोना से बचाव के लिए घर में ही सुरक्षित रहने की सलाह दी।
दुर्ग कलेक्टर के निर्देशानुसार धमधा एसडीएम बृजेश सिंह, सभी अधिकारी ने नगर पालिका अहिवारा से होते हुए अहिवारा के मेन मार्केट, अटल चौक, बस स्टैंड, न्यू मार्केट, टाउनशिप मार्केट, अंबेडकर चौक, तीन बत्ती चौक से होते हुए बानबरद नेहरू चौक, से होते हुए नगर पालिका अहिवारा तक लाभ डाउन के पालन का जायजा लिया। एसडीएम बृजेश सिंह ने n95 मस्क भी दिया और उसे मास्क लगाए रखने बार-बार हाथों को साबुन पानी से धोने तथा घर पर रहने की सलाह दी सभी अधिकारियों ने सड़कों पर आने जाने वाले इक्का-दुक्का लोगों को रोक रोक कर घरों से बाहर निकलने का कारण पूछा किसी ने दवाई लेने की किसी ने बैंक जाकर नोट ले ने की बात कही अधिकारियों ने सभी को बिना काम के बेवजह घरों से नहीं निकलने की समझाइश दी और लॉकडाउन के प्रावधानों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी देकर सीधे घर जाने को कहा इसके बाद सभी अधिकारियों ने सभी परिसर दुकान स्थिति का मुआयना किया। एसडीएम बृजेश सिंह ने बिना मास लगाए और बेवजह सड़कों पर घूमने वालों लोगों पर सख्त कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाने के साथ-साथ गंभीर मामलों में एफ आई आर दर्ज कराने को भी कहा है उन्होंने कंटेनमेंट जोन घोषित सभी नगरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में एक्शन दल बनाकर नियमित एक्शन करने को भी कहा है कलेक्टर ने लोगों को कोविड-19 चैन को तोड़ने के लिए लागू किए गए लॉक डाउन का पान करने और शासन प्रशासन को सहयोग करने की अपील भी की है।

Related Posts

Leave a Comment