रायपुर जिला प्रशासन सर्विस के अंतिम कगार में पहुंचे शिक्षक शिक्षिकाओं को करोना बचाव सर्वे टीम में भेजकर करोना वायरस कि मुंह में डाल रहे हैं शिक्षकों का मांग सरकार इस पर संज्ञान लें।

by Umesh Paswan

तस्वीर प्रतीकात्मक

अधिकांश सेवा निवृति की कगार पर है

रायपुर जिला प्रशासन सेवानिवृत्त की कगार पर आ चुके शिक्षक शिक्षिकाओं को कोरोना रोकथाम एवं बचाव के लिए रायपुर नगर निगम में सर्वे कार्य करने लगाया गया है जिसे इन शिक्षक ,शिक्षिकाओं में कोरोना वायरस खुद में होने का डर बना हुआ है उक्त आदेश मे शासन ने वरिष्ठ नागरिको ( कर्मचारी शिक्षक प्राचार्य आदि ) कि कोरोना कार्य मे कर्तव्यस्थ किया गया है जिसमे अधिकाशं वरिष्ठ नागरिक है शासन के आदेश है 55 वर्ष से अधिक आयु के कर्म . से यह कार्य नही लिया जायेगा क्योकि उनमे जल्द संक्रमण फैलने का खतरा रहता है केन्द सरकार, राज्य तथा स्वयं माननीय प्रधान मंत्री ने कहा है वरिष्ठ नागरिक घर मे रहे बाहर न निकले के लिए कहा जाता हैं।
वरिष्ठ नागरिक में पुरुष 60 + तथा महिला 55 +आयु मानी जाती है ।
यदि इन पर सक्रमण हुआ तो सीधे जान पर बन आती है इस जोखिम का जिम्मेदारी कोन लेगा उसके परिवार का क्या होगा

कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा खतरा बुजुर्गों को है. ऐसे समय में बुजुर्गों व बच्चों का भी काफी ध्यान रखने की जरूरत है. बुजुर्गों और बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है ऐसे में यह वायरस उन्हें आसानी से शिकार बनाता है. रायपुर नगर निगम सभी जोन में इन शिक्षक शिक्षिकाओं को कोरोना बचाओ एवं रोकथाम सर्वे के लिए जिला कलेक्टर रायपुर द्वारा लगाया गया है आखिर कैसे कोरोना वायरस से बुजुर्गों का बचाव किया जा सकता है. शासन एक और बोल रहा है बच्चों एवं बुजुर्गों को घर से बाहर न निकालें सुरक्षित रखें देखभाल सही ढंग से देखभाल करें दूसरी ओर ऐसे 50, 52 की उम्र पार कर चुके शिक्षक, शिक्षिकाओं को इस सर्वे कार्य में लगाया जा रहा है जिससे इनके घर वाले एवं शिक्षकों में भी एक डर बना हुआ है इन लोगों का कहना है सरकार रायपुर जिला प्रशासन कि इस आदेश को संज्ञान में लेकर आदेश को वापस ले।

शासन के आदेश का उल्लघंन हो रहा है तत्काल 55 आयु वर्ग को मुक्त रखा जाना चाहिये । जन्म दिनांक देखे बगैर आदेश जारी किया गया

शासन इस आदेश पर तत्काल संज्ञान लेकर संसोधित करे कलेकटर रायपुर के आदेश को

केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सुरेश भंडारी का बुधवार को अखिल भारतीय आयुर्वेदिक संस्थान (एम्स) में कोरोना से ही निर्धन हो गया छत्तीसगढ़ में भी कोरोना लगातार लोगों को अपना शिकार बना रहा है एक ओर जहां कोरोना संक्रमित की संख्या बढ़ रही है वहीं मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है रायपुर में पदस्थ डीएसपी लक्ष्मण राम चौहान का कोरोना संक्रमण के कारण ही निर्धन हो गया धमतरी शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक ओजस्विनी नर्सिंग होम के संचालक आई एम ए धमतरी अध्यक्ष डॉ आर एस ठाकुर का गुरुवार को उपचार के दौरान रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल में निधन हो गया था ठाकुर कुछ दिनों पहले कोरोना से संक्रमित थे।

दुर्ग जिला कलेक्टर ने बुजुर्गों को 15 मिनट में टेस्ट करने की सुविधा दी।

Related Posts

Leave a Comment