नई कृषि विधेयक किसानों कि हित मे : जितेंद्र वर्मा।

by Umesh Paswan

छत्तीसगढ़ भाजपा विधायक दल सचिव जितेंद्र वर्मा ने बताया कि
पूरे देश में कृषि विधेयकों का संशोधन लोकसभा में लाया गया, लेकिन कांग्रेस के द्वारा विवाद खड़ा किया जा रहा है, ये किसा नों के जीवन में बदलाव लाने वाले कदम है ,दोनों विधेयकों के माध्यम से देश के किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य मिलेगा. उन्हें उपज बेचने में तकलीफ नहीं होगी , बिचौलियों से किसानों को राहत मिलेगी जब |पुरानी चीजों को समाप्त नहीं किया जा रहा, नई चीजें लाई गई है तो कांग्रेस के पेट में दर्द क्यों है.

कांग्रेस द्वारा पूरे देश के किसानों को गुमराह क़रने की कोशिश की जा रही है। किसानों के हित में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जितने फैसले लिए वह कांग्रेस ने नहीं लिए । कोरोना के बाद भी गेंहू का उपार्जन एमएसपी पर 3 गुना बढ़ाया गया. 12 हजार करोड़ मछली व पशुपालन में की व्यवस्था की गई. मोदी सरकार के द्वारा कृषि बीमा योजना लाई गई ।

गर्मी की सीजन में 57 लाख हेक्टेयर की खेती की गई । कोरोना के दौरान 598 ई-मंडियों को बढ़ाकर 1 हजार किया गया। किसानों की मांग थी फसल बीमा स्वैच्छिक होनी चाहिए। अब किसान अपनी उपज को देश के किसी भी हिस्से में बेच पाएगा।

विधयाक दल सचिव जितेंद्र वर्मा ने कहा की भाजपा के केन्द्र सरकार में किसानों को कोई नुकसान नहीं, कांग्रेस के सरकार में किसानों को धान बेचने में दिक्कत हो रही है ।छत्तीसगढ़ व देश के किसानों से कहूंगा कि एमएसपी रहेगी, ई-मंडियां रहेंगी तो किस आधार पर विरोध किया जा रहा है, यह समझ से परे है.

सरकार के निर्णय से नौजवान खेती के प्रति आकर्षित होंगे, ई मंडियां बनेंगी, किसानों को राजनीति दलों के बहकावे में आने की जरुरत नहीं है. किसानों का भविष्य सुनहरा बनेगा।मंडी में किसान अपना माल फैला कर एक कोन में हाथ बांध कर मज़दूरों की तरह बैठ जाता है। और बार बार मंडी के दलाल से विनती करता रहता है कि साहब मेरे माल की भी बोली लगवा दो।
दलाल:- रुक जा, देख नही रहा, कितने लोग है लाइन में।
किसान चुपचाप एक कोने में बैठा, थोड़ी देर में फिर दलाल के पास जकर बोलता है, साहब अब तो देख लो।

तभी दलाल किसान पर एहसान जताते हुए आता है और एक मुठी अनाज अपने हाथ मे लेकर बोलता है, उफ्फ इस बार फिर सी ग्रेड का माल ले आया।जो भी है साहब ये ही है।

ठीक है अभी देखता हूँ ,50 रुपये सस्ते में जायेगा पर ये जैसा भी आप सही समझो साहब।

थोड़ी देर में दलाल आता है और उसका माल उठवाता है।
इससे किसानों को छुट्टी मिलेगी और किसानों को उनके उत्पाद के उचित कीमत मिलेगा , इन विधेयकों से कृषि में नया युग का शुभारंभ होगा

Related Posts

Leave a Comment