रायपुर में दत्तोपंत ठेंगड़ी व स्वदेशी विषय पर बौद्धिक संगोष्ठी का आयोजन।

by Umesh Paswan


स्वदेशी जागरण मंच रायपुर महानगर के विचार विभाग द्वारा आज राष्ट्र ऋषि श्रद्धेय दत्तोपंत ठेंगड़ी और स्वदेशी विषय पर वेबिनार गोष्टि आयोजित किया गया। जिसमे वक्ता आदरणीय श्री पूरन सिंह पटेल जी ने श्री ठेंगड़ी जी के जन्म से लेकर उनके जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला। यह वर्ष स्वदेशी जागरण मंच के संस्थापक और विचारक श्रद्धेय दत्तोपंत ठेंगड़ी जी का जन्मशताब्दी वर्ष है। जिन्होंने स्वदेशी जागरण मंच, भारतीय मजदूर संघ, भारतीय किसान संघ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जैसे अन्य संगठनों के स्थापना की। श्री पुरन जी ने बताया कि ठेगड़ी जी का व्यक्तित्व कार्यकर्ताओ से उत्कृष्ट समाज का राष्ट्र का निर्माण करना था। ठेंगड़ी जी ने 37 किताबे लिखी। भारत मे मजदूरों की एक विशाल श्रृंखला खड़ी की जिसमे लगभग अनुमानित 67 लाख और कई हज़ार सदस्य जुड़े है। श्री ठेंगड़ी जी को भारत सरकार ने देश के सर्वोच्च पद्मभूषण जैसे पुरस्कार से समानित करना चाहा लेकिन उन्होंने विनम्रता पूर्वक अस्वीकार किया। श्री ठेंगड़ी जी ने राष्ट्रहित और मजदूरो को एक करने के लिए नारा दिया;
“देश के हित में करेंगे काम – काम के लेंगे पूरे दाम”
स्वदेशी की वैचारिक धारणा के बारे में श्री पटेल जी ने बताया कि आज़ादी के पहले से स्वदेशी का मूल मंत्र रहा कि ब्रिटिश कंपनी का बहिष्कार कर देश में निर्मित उत्पादों का बहूउपयोग कर देश की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाना रहा है।
रायपुर महानगर संयोजक दिग्विजय भाकरे ने बताया कि यह वर्ष मंच दत्तोपंत ठेंगड़ी जन्मशताब्दी वर्ष के रूप में मना रही है। अर्थ और रोजगार सृजक सम्मान के माध्यम से प्रदेश के 5 स्थानों पर 6 कार्यक्रमों के माध्यम से 29 लोगों “दत्तोपंत ठेंगड़ी स्वावलंबन सम्मान” दिया गया है।


कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के प्रांत संयोजक श्री पवार जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि दत्तोपन्त ठेंगड़ी (जन्म 10 नवम्बर 1920 – निर्वाण 14 अक्टूबर 2004) भारत के राष्ट्रवादी ट्रेड यूनियन नेता एवं भारतीय मजदूर संघ, स्वदेशी जागरण मंच, भारतीय किसान संघ के संस्थापक थे। … इन सारे विषेषणों को सार्थक बनाने वाले दत्तोपंत ठेंगडी जी का अल्प परिचय कराना मानो गागर में सागर भरने का प्रयास करने जैसा है। उन्होंने कहा कि स्वदेशी जागरण मंच विभिन्न संगठनों से सम्मिलित एक मंच है। जिसके माध्यम से देश मे स्वदेशी की गतिविधियां संचालित की जा रही है। उन्होंने बताया कि आगामी 10 नवंबर 2020 को श्रद्धेय दत्तोपंत ठेंगड़ी जी का जन्म शताब्दी वर्ष बिलासपुर में मनाया जाएगा। इस गोष्ठी में अ. भा. सह-महिला प्रमुख श्रीमती शीला शर्मा जी एवम प्रमुख वक्ता श्री पुरन सिंह पटेल जी का धन्यवाद करते हुए, महानगर के विचार विभाग प्रमुख श्री प्रवीण साहू जी और स्वदेशी के सभी कार्यकर्ताओं को सफल कार्यक्रम की बधाई दी।

Related Posts

Leave a Comment