आज ही के दिन 1907में भगत सिंह का जन्म बग्गा जो अब पाकिस्तान में हुआ था लाला लाजपत राय की मौत का बदला लेने के लिए 1928 में चंद्र शेखर आजाद, सुखदेव और राजगुरु के साथ मिलकर लाहौर में तत्कालीन एसपी साडस की हत्या कर दी 1929 में दिल्ली की सेंट्रल एसेंबली में बम फेंककर ब्रिटिश राज का विरोध किया लाहौर षड्यंत्र केस में उन्हें सुखदेव और राजगुरु को फांसी की सजा हुई जो विरोध के कारण उन्हें नियत समय से करीब 11 घंटे पहले ही 23 मार्च 1931 को फांसी दे दी ।
जिन्होंने अपने देश के लिए कम उम्र में कुर्बानी दी ऐसे देश सबूत को मैं नमन करता हूं। एवं इस देश को युवाओं से आह्वान करता हूं कि ऐसे वीर सपूत को हमेशा याद करते रहें एवं इस देश के लिए मरते दमतक सेवा करें वंदे मातरम भारत माता की जय।