हाईवे चैनल दैनिक संध्या ने इस समाचार को 6 जून 2013 में प्रमुखता से प्रकाशित किया था।

पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रवि शंकर सिंह ने मांग की थी की भौगोलिक स्थिति क्षेत्रफल जनसंख्या को देखते हुए 29 वर्ष पूर्व गठित नगर पंचायत अहिवारा एवं 22 वर्ष पूर्व गठित उप तहसील अहिवारा को धमधा तहसील भाग 1 अहिवारा रा. नि. मा. भाग 25 कोरिया, पटवारी सर्किल 26, अहेरी पटवारी संख्या 28, में मेडेसारा पटवारी संख्या 29, नंदिनी खुन्दनी पटवारी संख्या 36, सेमरिया संख्या 36 खपरी पटवारी संख्या 38, गोंडी पटवारी संख्या 29, ओटेबंद पटवारी संख्या 40 , कपसदा पटवारी संख्या 41, अछोटी पटवारी संख्या 42 नारदा पटवारी संख्या 43 ,नादौरी पटवारी संख्या 45 ,लिमतारा व अहिवारा नगर पंचायत के पटवारी के 50 ग्रामों को शामिल कर खारुन नदी कुमारी एवं शिवनाथ पटवारी संख्या अहिवारा नगर पंचायत के 50 ग्रामों को शामिल कर खारून नदी कुम्मारी एवं शिवनाथ नदी धमधा के मध्य अहिवारा विकासखंड बनाया जाना चाहिए अभिभाजीत मध्य प्रदेश में रहते हुए हम सभी लोग 1997 से अहिवारा को विकास खंड एवं अहिवारा को पूर्ण तहसील का दर्जा देने की मांग लगातार करते आ रहे हैं।