आज छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस (अल्पसंख्यक विभाग) के उपाध्यक्ष रज़्ज़न अकील खान के नेतृत्व में आदरणीय देवेन्द्र यादव जी विधायक महापौर भिलाई नगर ,जिला अध्यक्ष तुलसी साहू जी के उपस्थिति में उत्तरप्रदेश सरकार के जंगलराज के खिलाफ हाथरस में जो घटना घटी उसके खिलाफ आज सुपेला घड़ी चौक में नरेंद्र मोदी योगी आदित्यनाथ का पुलता रख उनको ज्ञापन देकर उनके पुतले से ऐसी घटना रोकने का आग्रह किया।और आज महात्मा गाँधी जी की जयंती को देखते हुए उनके बताए रास्ते पर चलते हुए पुतला दहन ना कर के उनके पुतले को ज्ञापन दिया गया ।और हमारे नेता आदरणीय राहुल गाँधी जी श्रीमती प्रियंका गाँधी जी जब हाथरस मनीषा वाल्मीकि के परिवार वालो से मिलने जा रहे थे तो मोदी योगी के इशारो पर पुलिस प्रशासन द्वारा जो कृत्य आदरणीय राहुल गाँधी जी के साथ किया गया ।उसके खिलाफ भी युवाओं ने नारे बाजी कर मोदी योगी के खिलाफ प्रदर्शन किया गया उसकी कड़ी निंदा की गई।आदरणीय देवेन्द्र यादव जी ने उथबोधन में कहा कि जिस तरह उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वहाँ के शासन प्रशासन द्वारा पीड़िता बहन के साथ हुए गलत कार्य एवम उनकी हत्या के साक्ष्य को छुपाया जा रहा है इससे भाजपा की रीति नीति इनकी सोच साफ बताती है कि ये आरोपी को बचाने में लगी हुई है।वही सनातन धर्म की गाथा गाने वाले लोग एवम उनकी सरकार रात के अंधेरे में परिवार के बिना अनुमति के शव का अंतिम संस्कार कर दिया । वही रज़्ज़न अकील खान ने कहा कि हमारे नेता राहुल गाँधी जी प्रियंका गाँधी जी एवम कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं जो पीड़िता के परिवार का दुख बाटने उनके घर हाथरस जा रहे थे ।मोदी और योगी की दमन कारी सरकार के इशारे पर उत्तरप्रदेश पुलिस द्वारा बलपूर्वक राहुल गाँधी जी के साथ धक्का मुक्की कर बतमीजी की गई ।जिसको हम लोकतंत्र की हत्या कर विपक्ष की आवाज दबाई जा रही है।ऐसे कृत्य की हम सब निंदा करते है ।आज संकल्प लेते है कि हाथरस की बेटी बहन को इंसाफ नही मिल जाता तब तक हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा!

जिसमें प्रमुख रूप से पूर्व विधायक भजन सिंह निरंकारी,बृजमोहन सिंह ,नीता लोधी ,अरुण सिसोदिया,इरफान खान ,मुकेश चंद्राकर,संदीप निरंकारी,मोहनलाल गुप्ता,महेश जायसवाल,अतुल साहू ,केशव चौबे,अली हुसैन सिद्दीकी,सुमित पवार जी,एल्डरमैन नरसिंह नाथ, शमशेर बहादुर कांचा,संजीत चक्रवती,अज्जु अहमद चौहान,हाजी कलाम खान,सुभाष साव,चन्द्रशेखर गवई,नंद किशोर गुप्ता,मेरिक सिंह,नीतीश कशयप,फ़िरोज़ खान,दादू नागदेव,सनीर साहू,सुभम वर्मा,निम्मे सिंह ,मोनू खान,जय शर्मा,सन्नी हंस,अमन सागर,फ़िरोज़ खान आजाद,आफताब मेमन,सुनील चौधरी,नेहा साहू ,अमित जैन, फारुख खान,फहीम खान,शमशेर सिद्दीकी,साहिल शेख,साबिर अली,सब्बीर अंसारी,इमरान खान,एस बाला ,जी नरेश,पूर्व पार्षद रफीक खान ,जानिसार अख़्तर,अजहर अली,अशोक गुप्ता,अजय सिरबाबिकर,लाल बादसाह,आशुतोष,साहिल,मुसेफ ,करण सिंह,आनंद डोंगरे,निरंजन बिसाई,चुरामन साहू,सुजीत साव,आदि अन्य उपस्थित थे।।