कोरोना महामारी में अवैध शराब की बिक्री को रोके सरकार : गोजुपाल

by Umesh Paswan


पूरे प्रदेश में सक्रिय हैं कोचिए
राजनांदगाँव। प्रदेश में अवैध रूप से बेची जा रही शराब को लेकर रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के सचिव गोजुपाल ने चिंता व्यक्त की है। श्री पाल का कहना है कि सरकार कोरोना महामारी के इस संकटकाल में सबसे पहले अवैध शराब पर लगाम कसे।
रिपब्लिकन पार्टी के गोजुपाल ने प्रदेश सरकार की नीतियों को आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि कोरोना के लिए चिंतित होने वाली भूपेश सरकार को यह भी देखना चाहिए कि पूरे प्रदेश में शराब की नदियां कैसे बह रही हैं। शराब कोचियों ने किसी भी जिले और किसी भी ग्रामीण क्षेत्र को नशे की गर्त में पहुंचाने से परहेज नहीं किया है। ग्रामीण अंचल में महिलाएँ रोजमर्रा की जरूरतों के लिए तरस रही हैं । वहीं दूसरी ओर पुरुष वर्ग पूरी तरह से नशे में डूबा हुआ है। प्रदेश सरकार ने चुनावी घोषणापत्र में भी पूर्ण शराब वंदी का वादा किया था, जो पूरी तरह से भुला दिया गया है।

Related Posts

Leave a Comment