सांसद विजय बघेल ने अहिवारा विधानसभा के मुरमुंदा में किसान चौपाल कार्यक्रम की।

by Umesh Paswan

सांसद श्री विजय बघेल जी ने अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मुरमुदा में किसान चौपाल लगाकर किसान एवं ग्रामीणो, जनमानस व भाजपा कार्यकर्ताओं से आव्हान करते हुए केन्द्र सरकार प्रधानमंत्री मा. नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा पारित किया गया कृषि विधेयक बील को किसानो को लाभ हित में होने की बात कहते हुए बताया की कृषि विधेयक के तीनों कानुन किसानों व कृषि क्षेत्र मे किसानों को बढ़ावा देने वाला है।
श्री सांसद विजय बघेल जी ने कहा किसानों को कांग्रेस नेताओ के द्वारा भ्रमित कर दुष्प्रचार में लगे हुए हैं, मण्डी में खरीदी यथावत रखेगी, केन्द्र सरकार ने 24 फसलों की MSP तय कर दिया है। किसान चाहे मण्डी या बाहर कहीं भी ज्यादा दाम मिले वहां फसल बेच सकता है।नये कानून में फसल का भण्डारण भी कर सकता है। अभी भण्डारण किसान, व्यापारी नहीं कर सकते थे। मगर अब देश के किसान किसी भी जगह अपना फसल किसी को भी फसल बेच सकते हैं।कार्यक्रम के पश्चात अहिवारा के मंडल उपाध्यक्ष स्वर्गीय श्री प्रकाश राठौर जी को 2 मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई एवं निवास में पहुंचकर परिवार वालों से मिले


इस अवसर पर पुर्व विधायक श्री डोमन लाल कोर्सेवाडा जी, पालिका अध्यक्ष एवं मंडल अध्यक्ष नटवर ताम्रकार, रविशंकर सिंग जी,जिला मंत्री चंचल बाफना, श्री मती चंद्रकला मनहर, जिला पं. सदस्य श्री मती खेमिन साहु, जनपद पंचायत सदस्य, पूर्व पालिका अध्यक्ष नरेन्द्र यादव , के.के खेलवार, विमल पटेल, सतीश साहु, अनुज साहु,अश्वनी टंडन , प्रेमनायक प्रेम सागर चतुर्वेदी,सोमकांत जनकलाल, विद्यानंद कुशवाहा, राजा शर्मा, जगमोहन, संजय पांडे, मोचन होरी लाल, भारतीय जनता के पदाधिकारी गढ़ एवं सम्मानित किसान बंधू व जनमानस के आतिथ्य मे संपन्न हुआ

Related Posts

Leave a Comment