बायो रिमेडीएशन से कुरूद ट्रेंचिंग ग्राउंड के कचरे का हो रहा निपटान, महापौर श्री देवेंद्र यादव ने कार्य का किया निरीक्षण।

by Umesh Paswan

भिलाईनगर/ निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 16 कुरूद ट्रेंचिंग ग्राउंड मे बायोरिमेडीएशन पद्धति से कचरे का निपटारा किया जा रहा है !जिसका निरीक्षण महापौर एवं भिलाई नगर विधायक श्री देवेंद्र यादव ने किया तथा उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए! उन्होंने जामुल बोगदा पुल स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड में बने एसएलआरएम सेंटर का भी निरीक्षण किया और गोबर खरीदी सहित वर्मी कंपोस्ट बनाने की जानकारी प्राप्त की! यहां पर 13 टंकी की कचरे से खाद बनाने के लिए तैयार की गई है तथा इसी के समीप 21 टंकियां गोबर से वर्मी कंपोस्ट बनाने के लिए तैयार की गई है! सोना क्षेत्र स्तरीय समिति की महिलाओं द्वारा 290127 किलोग्राम गोबर की खरीदी अब तक की जा चुकी है! वैशाली नगर जोन क्षेत्र के 230 पशुपालक अब तक यह अपना पंजीयन करा चुके हैं! स्व सहायता समूह की महिलाएं यहां पर गोबर से कंडा बनाने का कार्य भी कर रही है!

Related Posts

Leave a Comment