ड्रग्स तस्करी करने वाली इंजीनियरिंग छात्रा निकिता पंचाल गिरफ्तार।

by Umesh Paswan

रायपुर। कोकीन के साथ गिरफ्तार किए गए शहर के कई रसूखदारों के नाम से पर्दा उठा सकता है। इसी कड़ी में पुलिस ने कोकीन मामले में एक युवती निकिता पांचाल को आज गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि युवती विगत 2 साल से ड्रग्स मामले में पूर्व गिरफ्तार आरोपियों के साथ मिलकर कोकीन ड्रग्स सप्लाई करती थी. और युवाओं की बड़े बड़े होटलों की पार्टी में नशा परोसकर लोगों को नशे की आदि बना रही थी. इस मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया- मोबाइल कॉल डिटेल से ड्रग्स और कोकीन खपत करने में युवती महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही थी. और भिलाई, बिलासपुर के लोग भी इस युवती से कोकिन और ड्रग्स खरीदते थे।
गौरतलब है कि लॉकडाउन के दौरान होटल क्वींस क्लब में आयोजित अवैध शराब पार्टी से लेकर रायपुर में ड्रग स्पलाई समेत सभी मामलों में लड़कियों के नाम सामने लगे हैं। यह तस्वीर साफ होते जा रही है कि चाहे वो ड्रग डिलीवरी हो, होटल, नाइट क्लब या फार्म हाउस की पार्टी में ड्रग सप्लाई सभी जगह लेडी गैंग की संलिप्तता रही है। इस लेडी गैंग की लड़कियां किसी मास्टर माइंड से कम नहीं, पुलिस से बचने के पार्टी के आयोजक इस लेडी गैंग का इस्तेमाल करते हैं।

30 से भी अधिक लड़कियों का ग्रुप लेकर चलती थी निकिता पंचाल

हर पार्टी में निकिता पंचाल के साथ करीब 25 से 30 लड़कियों का एक ग्रुप होता था ।सभी लड़कियां पार्टी में आए लोगों से संपर्क कर उन्हें ड्रग्स लेने के लिए प्रोत्साहित करती थी।इसके बाद वे सभी को निकिता के पास ले जाती थी निकिता उनके मुलाकात आशीष जोशी से करवाती थी और उसके बाद ड्रग्स कि सप्लाई का खेल शुरू होता था कई हाई प्रोफाइल लोग ,प्रशासनिक अधिकारी, राजनीति से जुड़े लोग भी निकिता के संपर्क मे थे ।निकिता के मोबाइल से इस पूरे ग्रुप और ड्रग्स का इस्तेमाल करने वालों का पर्दाफाश हो सकता है।

निकिता आशीष जोशी के साथ रखती थी लिव इन रिलेशन मे पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2014 से रायपुर में रह रही थी पढ़ाई के दौरान निकिता व आशीष जोशी एक दूसरे से जुड़े और दोनों पिछले 4 साल से राजेंद्र नगर में किराए के मकान रह रहे थे किसी को पूछने पर खुद को इवेंट मैनेजमेंट का काम करने वाली बताती थी।

ड्रग्स कि तस्करी मामले मे पुलिस ने एक यूवती को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार युवती धर मे पार्टी आयोजित कर ग्राहक बनाने का काम करती थी।अजय यादव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर।

Related Posts

Leave a Comment