पाटन बना पुलिस छावनी भाजपाइयों को रोकने पुलिस कर रही यहां उपाय जिधर देखो उधर पुलिस ही पुलिस दिख रही है पाटन थाना के चारों तरफ से पुलिस की घेरा कर दी गई है।

by Umesh Paswan

आज पाटन में भाजपा कार्यकर्ताओं की प्रदर्शन को देखते हुए पाटन पूरा पुलिस छावनी में तब्दील हो गई है जिधर देखो उधर पुलिस पुलिस नजर आ रहा है वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने लगातार भाजपाइयों की क्या गतिविधि हो सकती है इस पर नजर डाले हुए हैं पुलिस की खुफिया तंत्र भी बहुत से पतासाजी में लगे हुए हैं जानकारी के मुताबिक पाटन में भाजपाइयों का आने का सिलसिला शुरू हुआ है लेकिन भाजपाई कहां एकत्रित होना है इसकी जानकारी अभी तक न तो पुलिस को है ना स्थानीय प्रशासन को भाजपाइयों को रोकने के लिए पुलिस के द्वारा तगरा वेरी कैद किया जा रहा है इसके अलावा पाटन थाना को भी चारों तरफ से पुलिस ने अपने सुरक्षा में ले लिया है वहीं वेरी गेट लगाकर पाटन थाना के चारों तरफ से घेरने का काम भी किया गया है।

Related Posts

Leave a Comment