अमित जोगी द्वारा भाजपा को समर्थन देने पर धर्मेंद्र यादव ने कहा 3 तारीख को जनता के मत का सौदा करने वालो को मरवाही की जनता देगी जवाब।

by Umesh Paswan

भाजपा की B टीम अब स्पस्ट रूप से आ चुकी है सामने

भिलाई के वरिष्ठ कांग्रेस नेता इन दिनों मरवाही में पार्टी के प्रचार की जिम्मेदारी संभाले हुए है , विगत 10 दिनों से दमदम सेक्टर में घर घर कार्यकर्ताओं के साथ जाकर कांग्रेस के पक्ष में प्रचार कर जनता को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सुशाशन के बारे में बता रहे है ।।

धर्मेंद्र यादव का अमित जोगी द्वारा भाजपा को समर्थन देने पर यह बयान जारी किया है
उन्होंने कहा है कि अमित जोगी ने स्पष्ट रूप से भाजपा का समर्थन किया है, उन्हें मरवाही की जनता 3 तारीख को होने वाले मतदानन में जवाब देगी कांग्रेस के पक्ष में वोट कर क्षेत्र का विकास चाहेगी और गद्दारो औऱ मतदाताओं का सौदा करने वालो को सबक सिखाएगी

साथ ही उन्होंने कहा कि अमित जोगी औऱ उनकी पार्टी शुरू से ही भाजपा के B टीम की तरह काम करती रही है, कॉंग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रहते समय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा उन्हें निष्काषित करने का फैसला अब जनता के सामने है, ये सदैव पार्टी के साथ गद्दारी करते रहे है

Related Posts

Leave a Comment