नंदनी नगर 3 बत्ती चौक सीसी रोड घुणवक्ता हिन् निर्माण

by Umesh Paswan

UBC24.News को मिली एक खास जानकारी कांग्रेस के वरिष्ट नेता पूर्व पार्षद राजिंदर सिंह के द्वरा

नंदिनी रोड नंदिनी नगर मे जो सी सी रोड का निर्माण चल रहा है इसका जो किनारे के साइड में उसका लेबल कम से कम 4 इंच डाउन होने कारण उन्होंने लेवल मेंटेन करने के लिए सूखी रेती गिट्टी मिक्स कर लेबल मेंटेन किया है उसके ऊपर में 1,2,4 का जो कंक्रीट का काम किया है वह कमजोर रहेगा तो ऊपर गाड़ी चलने के बाद रोड की मजबूती क्या रहेगी

तकनीकी विभाग को सोचना है इसके बारे में और दिनांक 19 /03/2019तारीख को जो कंक्रीट किए हैं उसमें आज तारीख 23 तारीख तक उसमें एक-एक बूंद भी पानी कि तराई नहीं किया जारहा बिना तराई कि कंक्रीट सी सी रोड कितनी दिन यह प्रश्न चिन्ह है और इस मे नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी भी सही से ध्यान नहीं दिया जा रहा है अगर इस रोड की सही नहीं बनता है या किसी तरह की कमी है तो इस पर जो एजेंसी बना रहा है और जो अधिकारी कर्मचारी देखरेख कर रहा है पूरी राशि इन से वसूल की जाए यह नगर की जनता की मांग है

Related Posts

Leave a Comment