केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, अब सूचना मंत्रालय के अधीन होगा डिजिटल मीडिया।

by Umesh Paswan

केंद्र सरकार ने बुधवार को एक बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के अंतर्गत डिजिटल मीडिया भी अब सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधीन और नियंत्रण में होगा। सरकार ने बुधवार को आदेश जारी करते हुए बताया कि अब ऑनलाइन फिल्मों, ऑडियो-विजुअल कार्यक्रमों और ऑनलाइन समाचार और करेंट अफेयर्स (समय सामयिकी) के कंटेट (सामग्री) सूचना और प्रसारण मंत्रालय के तहत आएंगे।

सरकार का यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। आदेश के अनुसार ऑनलाइन विषय-वस्तु प्रदाताओं द्वारा उपलब्ध कराए गए फिल्म और दृश्य-श्रव्य कार्यक्रम और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर समाचार पोर्टल और समसामयिक विषय-वस्तु सूचना मंत्रालय के अधीन आएंगे।

Related Posts

Leave a Comment