यादव समाज की वर्षो पुरानी मांग हुई पूरी, 28.50 लाख की लागत से सेक्टर 6 में बनेगा डोमशेेड,मेयर देवेंद्र ने किया भूमिपूजन।

by Umesh Paswan

भिलाई। यादव समाज की मांग पर महापौर व भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव की पहल से सेक्टर 6 में 28.50 लाख की लागत से डोम शेड का निर्माण किया जाएगा। यादव समाज के पास कोई भवन नहीं है। इसलिए महापौर ने यादव समाज के लिए इस डोमशेड के निर्माण कार्य करावा रहे हैं। यहां विविध सामाजिक व धार्मिक आयोजन किए जा सकेंगे।

भिलाई यादव समाज हर साल धूमधाम से कृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन करती है। लेकिन समाज के पास आयोजन करने के लिए खुद का भवन नहीं है। ऐसे में समाज की ओर से लंबे समय से मांग की जा रही है। जिस पर पहल करते हुए भिलाई नगर विधायक व महापौर श्री यादव ने 28.50 लाख की लागत से सेक्टर 6 पेट्रोल पंप के पास डोम शेष बनाने की घोषणा करने के साथ भूमिपूजन किया। बुधवार की सुबह भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में समाज के प्रमुख लोग उपस्थित रहे। जहां मुख्य अतिथि के रूप में महापौर श्री यादव शामिल हुए। महापौर श्री यादव ने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सब लंबे समय से चाह रहे थे कि हमारा भी खुद का भवन हो। जब भी हम कहीं कार्यक्रम में मिलते तो इस विषय को लेकर जरूर चर्चा होती। लेकिन अब जल्द ही समाज को खुद का डोम शेड मिलेगा। जिससे समाज के लोगों में बहुत ही हर्ष का माहौल है। आगे महापौर श्री यादव ने कहा कि आप लोगों के स्नेह और आर्शीवाद से आप लोगों ने मुझे महापौर बनाया और विधायक भी बनाया है। सर्व समाज और सब के हित और विकास के लिए हमने काम किया है और लगातार काम कर रहे हैं। और शहर की जनता को रिजल्ट भी दिखने लगा है। हमने हुडको में बड़ा काम किया। बड़ा स्टेडियम बनावाया, गार्डन बनाया, सभी सड़कों पर पेवर ब्लाक लगा रहे हैं।

सेक्टर 9 में फुटबाल स्टेडियम बनावा रहे, आफिसर एरिया में बड़ा भव्य गार्डन बनावा रहे है। सेक्टर 8 में ग्राउन, गार्डन, सेक्टर 7 में बास्केटबॉल, डोम शेड आदि कई काम हो रहे हैं। सेक्टर 6 में स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, सेक्टर 5 में करोड़ों के कई विकास कार्य हुए। सेक्टर 4 में स्पोर्ट्स काम्पलेक्स, सेक्टर 3 में डोम और गार्डन निर्माण, सेक्टर 2 में कई विकास कार्य किए जारहे हैं और सेक्टर 1 में रेलवे स्टेशन के पास बड़ा भव्य गार्डन का निर्माण कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से यादव समाज के गणमान्य नागरिक, युवा यादव कल्याण परिषद के पदाधिकारी सहित एमआईसी मेंबर साकेत चंद्राकर, पार्षद सूर्यकांत सिन्हा, पार्षद हुडको दिनेश यादव, सौरभ दत्ता, मालती ठाकुर, जी याकूब, सुनिल, नर्सिंग नाथ आदि शामिल रहे।

Related Posts

4 comments

Ahbkfq 01/06/2023 - 11:18 am

diamox sale buy imdur 20mg without prescription order azathioprine 25mg online cheap

Reply
Efbqrc 02/06/2023 - 10:30 pm

lanoxin order online micardis 20mg oral buy molnunat 200mg online cheap

Reply
Miflei 05/06/2023 - 8:35 pm

albuterol 100mcg canada pantoprazole for sale online order pyridium for sale

Reply
Tnltlv 07/06/2023 - 9:12 am

buy generic singulair over the counter dapsone 100 mg for sale cost dapsone 100 mg

Reply

Leave a Comment