भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई )ने कई सीमेंट कंपनियों के दफ्तरों पर छापे मारे हैं ।
इनमें लाफार्जहोलसिंम भी शामिल है भारत में इन की दो बड़ी सीमेंट कंपनियां एसीसी और अंबुजा सीमेंट कारोबार कर रही है ।लाफार्जहोलसिंम के एक प्रवक्ता ने कहा कि सीसीआई के अधिकारियों ने एसीसी अंबुजा सीमेंट के मुंबई स्थित दफ्तरों का बुधवार को निरीक्षण किया है एसीसी और अंबुजा सीमेंट उनके साथ पूर्ण सहयोग कर रही है। और इस मामले में अभी इससे ज्यादा कुछ बताया नहीं जा सकता।
गुरुवार को एसीसी और अंबुजा सीमेंट ने शेयर बाजारों को बताया कि सीसीआई ने स्पर्धा रोधी गतिविधियों के आरोप में कई सीमेंट कंपनियों की जांच शुरू की है इनमें ए सी सी भी शामिल है कुछ खबरों के मुताबिक सीसीआई ने आदित्य बिरला ग्रुप की कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट और श्री सीमेंट के दफ्तरों को भी खंगाला है अपने बयान में एसीसी ने कहा कि वह स्पर्धा कानूनों के दायरे में कारोबार करती रही है और करती रहेगी कंपनी जांच में पूरा सहयोग कर रही है। और अधिकारियों को सभी जरूरी सूचनाएं मुहैया करा रही है।
उद्योग संगठन सीमेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन सीएमए के मुताबिक भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सीमेंट उत्पादक देश है इसके पास सालाना 54. 5 करोड़ टन सीमेंट उत्पादन करता है। यह दुनिया की कुल सीमेंट उत्पादन क्षमता का 8% है देश की सीमेंट कंपनियों पर अनुचित कारोबारी गतिविधियों और गुटबाजी कर उत्पाद के दाम बढ़ाने के आरोप नए नहीं है इससे पहले भी कई बार कार्रवाई हो चुकी है सीसीआई ने 31 अगस्त 2016 को 10 सीमेंट कंपनियों और सीएमए पर गुटबाजी कर दाम बढ़ाने के आरोप में 63 00 करोड़ से अधिक का जुर्माना लगाया था नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल( एनक्लेट) ने सीसीआई के इस फैसले को बरकरार रखा था उसके बाद कंपनियां सुप्रीम कोर्ट गई जिसने इन फैसले पर स्थगन आदेश दिया। सोर्सेज प्रिंट मीडिया