शादी समारोह में गया युवक के घर से गहना और नकदी पार।

by Umesh Paswan


दुर्ग जिले कि पाटन विधानसभा। ससुराल में शादी कार्यक्रम में शामिल होना चुनकट्टा के एक दुकानदार को महंगा पड़ा गया। पाटन ब्लाक के ग्राम पंचायत चुनकट्टा के घर को सुना देख अज्ञात चोरों ने सोने चांदी के गहने सहित नगदी पर हाथ साफ कर दिया। उतई पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ आपराध दर्ज कर पतासाजी में जुट गई है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चुंकट्टा निवासी मोहन मौर्य 28 साल ने उतई थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि वे दुकानदारी का काम करता है। वह 11 दिसंबर को आवेदक घर में ताला लगाकर रात्रि करीब आठ बजे अपने ससुराल उमरपोटी में शादी कार्यक्रम में शामिल होने चला गया।शादी कार्यक्रम से वापस रात्रि नौ बजे घर चुनकट्टा आया तो देखा कि घर के सामने गेट का ताला टूटा हुआ था। पीड़ित अपने बड़े भाई रविशंकर के साथ घर के अंदर कमरे गया तो देखा की घर का सारा सामान बिखरा हुआ है।।कमरे के पलंग पर उनके एवं पत्नी रेखा मौर्य का सोने चांदी का जेवरात रखने का बाक्स खाली पड़ा था तभी कमरे में रखे आलमारी को देखा तो लाकर टुटा हुआ था जिसके अंदर रखे सोने का हार, 03 नग सोने का कान बाली, एक नग टूटा हुआ, जेंस लेडिस सोने का अगूंठी दो , मांग टिका, दो जोड़ी चांदी का पायल, सोने का नत्थी दो नग बच्ची का, चांदी का महेंदी झालर एक जोडी तथा आलमारी केलकर में रखे नगदी रकम एवं बडे भाई रविशंकर के कमरे से आलमारी के लाकर से दो सोने का चैन, के साथ ही करीब 49500 सपना नकद भी उठा ले गया। तत्काल उतई थाना पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराया ।

Related Posts

Leave a Comment