सेलूद में धान खरीदी केन्द पर कर्मचारियों के साथ साथ किसानों का भी कोरोना जांच किया गया जारहा है।

by Umesh Paswan

दुर्गसेलूद धान खरीदी केन्द्र में कर्मचारियों के साथ साथ किसानों का कोरोना जांच किया गया।
रोस्टर पद्धति से किसानों का धान सहकारी समितियों में खरीदी जा रही है।
पाटन विधानसभा।सेवा सहकारी समिति सेलूद में 1 दिसंबर से धान खरीदी किया जा रहा है । समिति के द्वारा खरीदी पूर्व ही सेलूद समिति के अंतर्गत सेलूद और फेकारी दोनों स्थानों पर धान की खरीदी किसानों की सुविधा को ध्यान में रखने के साथ कोरोना बिमारी से बचने के लिए मास्क लगाने व सोशल डिस्टेश बनाकर धान बेचने का कार्य किया जा रहा है ।
कोई भी किसान उनका कितना भी एकड़ खेत हो उनको अधिकतम तीन बार टोकन लेकर धान समिति में बेचना है । किसानों का धान गाँव के आधार पर रोस्टर पद्धति से धान खरीदी किया जायेगा । एक सप्ताह के लिए टोकन दिया जा रहा है शासन ने प्रति एकड़ 14-80 क्विंटल धान खरीदने का नियम बना हुआ है उसी नियम के आधार पर खरीदी की जा रही । समिति प्रबंधक लक्ष्मीनारायण चंद्राकर ने बताया कि किसानों के सुविधा हो इस बात को ध्यान में रखकर समिति ने अलग अलग गांवों के किसानों की धान को समिति में अलग अलग दिन खरीदी का नियम बनाया गया है । साथ ही किसानों को कोरोना बिमारी से बचने के लिए के लिए धान खरीदी केन्द्र में मास्क लगाने व सोशल डिस्टेश बनाकर धान विक्रय करने कहा जाता है और इसके लिए जगह जगह पोस्टर भी फ्लैक्स किए गए है । आज स्वास्थ्य केन्द्र सेलूद के द्वारा धान खरीदी केन्द्र सेलूद में कोरोना जांच किया गया ।जिसमें सर्वप्रथम जांच समिति के समिति प्रबंधक लक्ष्मी नारायण चंद्राकर का कोरोना जांच किया गया ।साथ ही समिति के अन्य कर्मचारियों व किसानों का भी कोरोना जांच किया गया ।
समिति में अब खरीदे धान की जानकारी
सेवा सहकारी समिति सेलुद में 11दिसंबर की स्थिति में कुल 257 किसानों से मोटा पतला धान की कुल खरीदी 11162 क्विंटल कुल ऋण वसूली 9274162 शुद्ध भुगतान 10111632 शेष भुगतान 1509664 रुपये है ।कुल बारदाना 27906 है ।समिति में किसानों को एक सप्ताह पुर्व ही कम्प्यूटर से टोकन प्रदान कर दिया जाता है ताकि खरीदी में किसानों को सुविधा हो ।सभी किसानों को उनके जमा ऋण पुस्तिका के आधार पर क्रमशः कम्प्यूटर टोकन दिये जा रहे है ।समिति तीन तौलक कांटे लगाकर तौलने से किसान आसानी से और सुविधा पूर्ण तरीके से धान विक्रय कर रहे है

Related Posts

Leave a Comment