ब्रेकिंग न्यूज़ ,सांसद श्री विजय बघेल जी ने चौंक में ठेले पर बैठकर दौसा- इटली का आंनद लिया।

by Umesh Paswan

अग्रसेन चौक में जैन दौसा कार्नर व श्री शिवम इटली ठेले पर सड़क पर ही गुजराती समाज, भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ दोसा – इटली का सभी के साथ आंनद लिया।
अग्रसेन चौक स्थित ठेले- ठोंगचे वालों से भेंट कर उनकी समस्याओं को सुना करोना काल में साफ सफाई रखने, स्वस्छता का ध्यान रखने का निवेदन किया। समस्योंके निदान के लिए तत्काल नगर निगम अधिकारियों को निर्देश दिया।

Related Posts

Leave a Comment