दुुर्ग।नगर पालिक निगम रिसाली के अंतर्गत आने वाले वार्ड जोरातराई में सतनामी समाज के तत्वाधान में संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास की जयंती धूम-धाम से मनाई गयी।साथ ही ग्राम में नवनिर्मित जैतखाम का लोकार्पण भी किया गया।जयंती कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हर्ष साहू थे। अध्यक्षता नगर निगम रिसाली के एल्डरमेन तरुण बंजारे ने किया।जयंती कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हर्ष साहू ने कहा की समाज संगठित होकर शिक्षा पर जोर दे तभी हम बाबा जी के विचारो को अपने जीवन में आत्मशात कर सकते है,बाबा गुरु घासीदास देश के महान संतो में से एक है।इस मौके पर एल्डरमेन तरुण बंजारे ने कहा की बाबा गुरु घासीदास जी ने मानव मानव को एक सूत्र में पिरोने का काम किया।हमें उनके विचारो का पालन करना चाहिए आगे कहा की सतनामी समाज जोरातराई की जैतखाम संधारण की बहुत पुराणी मांग थी,जो आज पूर्ण हुआ।इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी दूर्ग ग्रामीण के सचिव राजेंद्र यादव,तिजु देशलहरे,भेमशंकर टावरे,भोलाराम गेन्ड्रे,मनोज बंजारे,मदन जोशी,मोहन जोशी,डुन्डेरा से बीडी टंडन,प्रदीप बंजारे,तरुण बंजारे,चंदू गायकवाड़,लोमन सोनी,संतोष बंजारे,दिनेश बंजारे,पप्पू निर्मलकर सहित अन्य जन उपस्थित थे।