पाटन विधानसभा।खुड़मुड़ा में एक ही परिवार के चार सदस्यों की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस हर पहलुओं पर जांच कर रही है. फिलहाल पुलिस ने कोई खुलासा नहीं किया है. लेकिन कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ कर रही है. पुलिस सूत्रों का दावा है कि मामला शीघ्र सुलझा लिया जाएगा.
बच्चा दुर्गेश ने दोहराई पुरानी बात- मंगलवार को जब दुर्गेश को लेकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और वहां भी उससे पूछताछ की गई. वहां भी बच्चे ने सिर्फ यही बताया कि जो अंकल रात में घर पर आए थे वो मेरी मां को मार रहे थे. उसी समय मेरी आंख खुली और मैं चिल्लाया तो अंकल मेरी ओर दौड़े आए और राड से मारा. इसके बाद उसे कुछ याद नहीं. बच्चे के बयान की पुलिस ने रिकार्डिंग भी की है.
4 लोगों की हुई थी हत्या
दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. सोमवार की सुबह ग्राम खुड़मुड़ा में परिवार के मुखिया बालाराम सोनकर, उसकी पत्नी दुलारी बाई, पुत्र रोहित सोनकर व बहू कीर्तिन बाई की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी. मौके पर पहुंची पुलिस को घर में 11 वर्षीय बालक बेहोश हालत में मिला था. जिसे तुरंत अस्पताल ले जाकर भर्ती किया गया था. बच्चे के होश में आने के बाद उसने बताया था कि रात को घर पर कोई अंकल आए थे और उन्हीं के द्वारा उसकी मां को मारते हुए बच्चे ने देखा था आरोपी ने बच्चे को भी खत्म कर देने की नीयत से वार कर बेहोश कर दिया था.
खेत का हो चुका था बंटवारा
कुछ रिश्तेदारों ने बताया कि मृतक रोहित व उसके अन्य भाईयों के बीच पूर्व में ही खेत का बटवारा हो चुका है और सभी उस खेत में सब्जी उगाते हैं.
सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा
घटनास्थल में मीडिया को नहीं दिया प्रवेश
खुडमुड़ा में आज घटना के दूसरे दिन घटना में घायल हुए दुर्गेश को लेकर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. इसकी खबर लगते ही मीडिया के कुछ लोग भी घटना स्थल पर पहुंच गए. लेकिन मीडिया के लोगों को घटना स्थल पर जाने बाहर खड़े पुलिस वालों ने गेट के कुछ दूर पर ही रोक दिया.एएसपी (ग्रामीण) प्रज्ञा मेश्राम ने बताया कि चार टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी की जा रही है. चौक चौराहे के सीसीटीवी फुटेज को भी देखा जा रहा है.जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा. दो संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है