आज कांग्रेश सेवादल अहिवारा ब्लॉक अध्यक्ष रामपाल नाविक एवं सेवा दल की प्रमुख कार्यकर्ता सुल्ताना बेगम एवं अहिवारा की सेवादल से जुड़ी महिलाएं ने क्षेत्र की समस्याओं जिसमें प्रमुख रूप से पानी की, स्ट्रीट लाइट की, नालियों की साफ-सफाई मैं नगर पालिका अधिकारियों का बिल्कुल ध्यान ना देना जिससे कई समस्याएं क्षेत्र के लोगों को हो रही है, एवं प्रदूषण का होना और घातक संक्रमण रोग फैलने की आशंका जाहिर की नगर पालिका के कार्यपालन अधिकारी ने अति शीघ्र इन समस्याओं का निराकरण करने की बात की,।