सांसद विजय बघेल जी ने सैकड़ों युवाओं को भाजपा प्रवेश कराया ।

by Umesh Paswan


देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव एवं लाडले सांसद श्री विजय बघेल जी के कार्यकर्ताओं के प्रती समर्पण एवं उनकी कार्यशैली से प्रभावित होकर भिलाई क्षेत्र के युवा नेता सन्नी यादव जी के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में सांसद विजय बघेल एवं विधायक विद्यारतन भसीन जी के समक्ष भाजपा प्रवेश किया।

दुर्ग लोकसभा सांसद श्री विजय बघेल जी सभी नवप्रवेशीत कार्यकर्ताओं को भाजपा का गमछा पहनाकर स्वागत कर भाजपा की सदस्यता दिलाया। सांसद बघेल ने कहा कि हम सभी मिलकर समाज एवं राष्ट्र की सेवा करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज हमारा देश नई उंचाइयों को प्राप्त कर रहा है। राष्ट्रसेवा की इस यज्ञ में आप सभी को भाजपा परिवार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना है।

वैशालीनगर विधायक विद्यारतन भसीन ने सभी नव प्रवेशित कार्यकर्ताओं का स्वगात करते हुए सभी को भाजपा की सदस्यता लेने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दिया।
इस अवसर पर दुर्ग जिला महामंत्री ललित चंद्राकार, भिलाई जिला महामंत्री शंकर लाल देवांगन, प्रभुनाथ मिश्रा, संजय बघेल, देवेंद्र चंदेल, पप्पू चंद्राकार, मुन्ना पांडेय, डॉ दिप चटर्जी, पोषण वर्मा, राजा पाठक, अरुण सिंह, मनमोहन शर्मा, मनोज शर्मा, टोनी सिंह, विधि यादव, जतीन वर्मा, मयंक गुप्ता, रितेश ठाकुर, आशीष यादव, आशीष जायसवाल, लक्ष्मीकांत तिवारी, मनीष यादव, अविनाश देशमुख, आदेश गुप्ता, दीपांक, शरद कुमार, योगेश्वर साहू, सौरभ जायशवाल ,नोहर साहू, मनोज दुबे, सुजल, सोनू, राजन गुप्ता, सुरेंद्र श्रीवास, कुलदीप साहू, राहुल साहू, विकी साव, ज्ञानेश्वर भारतीय बबलू साहू सहित भाजपा के सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Posts

1 comment

บาคาร่า 06/06/2023 - 7:10 am

… [Trackback]

[…] Here you will find 64874 more Information to that Topic: ubc24.news/archives/7006/ […]

Reply

Leave a Comment