शिवसेना अहिवारा नगर अध्यक्ष योगेश साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रमुख माननीय धनंजय सिंह परिहार जी के आदेशानुसार एवं प्रदेश संगठन महामंत्री आदरणीय राजेश ठावरे जी के मार्गदर्शन में अहिवारा नगर अध्यक्ष योगेश साहू के नेतृत्व में स्वर्गीय अतुल प्रसाद शर्मा शिवसेना अहिवारा नगर महासचिव को जन्मदिन के अवसर पर योगेश साहू द्वारा 30/12/2020 को मुरमुंदा गांव में दोपहर 12:00 बजे बैठक रखकर उनके नेक कामों के बारे में चर्चा हुई एवं नये कर्ताओं के साथ शिवसेना के बारे में विस्तार से चर्चा किया और सभी कार्यकर्ताओं के सहमति से दिन रविवार को दोपहर 01:30 बजें 3/1/2021 को अहिवारा नगर ग्राम मुरमुंदा जिला दुर्ग में एक बड़ी बैठक का आहूत किया गया है।जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी एवं कई नवीन सदस्य को शिवसेना की सदस्यता दिलाई जाएगी बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश संगठन महामंत्री आदरणीय राजेश ठावरे जी, दुर्ग जिला अध्यक्ष शैलेंद्र सोनी जी दुर्ग जिला महासचिव जवाहर सिंह (आर्यन) युवा सेना दुर्गा जिलाध्यक्ष आकाश सिंह रुपेश राठौर अहिवारा नगर अध्यक्ष योगेश साहू एवं अन्य पदाधिकारी गण सम्मिलित रहेंगे ।
शिव सेना छत्तीसगढ़ प्रमुख धनंजय सिंह परिहार अहिवारा विधानसभा के ग्राम पंचायत मुरमुंडा में ली बैठक और नवीन सदस्यों ने ली सदस्यता।
previous post