इस्पात नगरी भिलाई श्रमवीरो की नगरी है :मनीष पाण्डे

by Umesh Paswan

भिलाई। श्री रामजन्मोत्व समिति के युवा अध्यक्ष मनीष पाण्डे ने रिसाली के शहीद चौक में आयोजित् भिलाई महापौर के खिलाफ आयोजित् मुक्ति पखवाड़ा अभियान के कार्यक्रम की सम्बोधित् करते हुए कहा कि समिति की सुरुआत श्रीराम मंदिर के आंदोलन से हुईं। 25 साल से श्री राम जन्मोत्सव समिति आपके बीच मे आ रही है ।भिलाई के महापौर के खिसाफ कमीशन खोरी का जनजागरन का कार्य कर रहे है। अटल बिहारी बाजपेयी ने रामराज्य स्थापित करने के लिए छग की स्थापना की थी । हम लोग महापौर के खिलाफ मुक्ति अभियान की सुरुआत की है। जिसकीं लोगों में चर्चा है। भिलाई की नगरी श्रमविरो की नगरी है । इस शहर को शिक्षादानी के रूप में पूरे देश मे जाना जाता है । आपके मतदान के कारण ही भिलाई के सामने आई आईं टी लिखाया। 17 वि आईं आई टी की स्थापना भिलाई में हुई।आपके सही मतदान के कारण यह हो पाया । कुम्हारी से नेहरू नगर तक फ्लाई ओवर बनने जा रहा है ।स्वामी विवेकानंद यूनर्विसिटी बना हैं।पहले डिग्री के लिये प रविशंकर यूनवर्सिटी बना था। आपके सही मतदान से दुर्ग विस्वविद्ययालय खुला।जिससे 140 कालेज सन्चालित हो रहा है। श्री पाण्डे ने आगे कहा कि किसानो को धान का मूल्य एक मुस्त नही दिया जा रहा है। अब तो राज्य सरकार ने अंग्रेजी देसी के बाद प्रीमियर भी खोल दिये है। रिसाली निगम बिना जनप्रतिनिधि के चल रहा है ।जिसे पहले से ही उपेक्षित् रखा गया।जब लगा कि रिसाली की जरूरत नही है भिलाई महापौर यहां झाकने भी नही आये। काम भाजपा के 15 साल के कार्यकाल में हुआ है।फीता काटने का काम इन लोग कर रहे है। भिलाई के ठेकेदारों को 25 करोड़ का भुगतान नही हुआ है। श्रीरामजमोत्सव समिति घर घर जा रही है। सभी प्रखंडों में घूम रहे है। । रिसाली निगम में तो टेंडर नही लेने दे रहे है।हम सबको जागरूक करने का श्री रामजन्मोत्सव समिति कर रही है। जागृत करने का काम रामभक्त कर रहे है। तीन साल बाद पूना रामराज्य आना चाहिये। श्रीरामजन्मोत्सव समिति का उद्देश्य सभी धर्म को साथ लेकर चलता है।धार्मिक समाजिक कार्य करता था।लेकिन महापौर के अनैतिक कार्य के कारण सड़क पर आना पड़ा है।इस्पातनगरी भिलाई की शांति बनी रहे। श्री रामजन्मोत्सव समिति के द्वारा भिलाई रिसाली प्रखंड महापौर के खिलाफ मुक्ति पखवाड़ा का सतत आयोजन किया है।शुक्रवार को मुक्ति पखवाडा नगर पालिक निगम रिसाली के रुआबाँधा भाठापारा से सुरु हुआ है। जिसका मंचीय कार्यक्रम शहीद चौक रिसाली में सम्पन्न हुआ।श्रीरामजन्मोत्सब् समिति के युवा अध्यक्ष मनीष पांडे, जिलाध्यक्ष सेवकराम साहू सहित अन्य अतिथियों का स्वागत मुकेश पाण्डे द्वारा स्वागत गमछा पहनाकर किया ।कार्यकम में स्वागत भाषण विस्नु पाठक ने दिया।कार्यक्रम को समिति के जिलाध्यक्ष सेवकराम साहू व पूर्व पार्षद रंगबहादुर सिह ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर मनिस पाण्डे , श्री रामजमोत्सव समिति के प्रदेस अध्यक्ष रमेश माने, जिलाध्यक्ष सेवक राम साहू,पप्पू चन्दाकर,शत्रुघ्न धनकर,,मुन्ना पाण्डे,मुकेश पाण्डे,विस्नु पाठक, दिलीप चौधरी, अंजन दुबे,सुमन पाठक, सुनील साहू,रंगबहादुर,राकेस त्रिपाठी,नवनीत पवार , रविन्द्र भगत,विपिन सिह, दिलीप चौधरी, निरंजन जैन,जग्गु यादव, सुरेश जैन,बंसती साहू, कमला टंडन,कमलेश हिरवानी,झममन यादव, पुनीत राम यादव, यसवंत साहू, राजू मंडावी, मुंटुन् चौबे, अनुपम साहू,मनिस यादव,हरीश नायक, दसरथ साहू, सुधासु सिह,मंजू दुबे अजित चौधरी,ओमप्रकाश चौधरी सहित अन्य जन उपस्थित थे। कार्यक्रम का सन्चालन श्रीमतीं सुमन कन्नौजे व आभार प्रदर्शन मुकेश पाण्डे के द्वारा किया। अगला कार्यक्रम कल 10 जनवरी को नगर पालिक नई रिसाली के जोरातराई व डुंडेरा में आयोजित किया गया है।

Related Posts

Leave a Comment