पर्यावरण संरक्षण मंडल के आदेश पर जेके लक्ष्मी सीमेंट की बिजली काटी गई
दुर्ग – लगभग 8 साल पहले जेके लक्ष्मी सीमेंट आगजनी के कारण देशभर में चर्चित निर्माणाधीन जेके लक्ष्मी सीमेंट कंपनी एक बार फिर चर्चा में है ! इस बार पर्यावरण विभाग से सेटिंग नहीं होने के कारण कंपनी में तालाबंदी की बड़ी खबर आई है ।
जेके लक्ष्मी सीमेंट से ज्यादा प्रदूषण एसीसी सीमेंट जामुल फैला रही है नंदनी से जामुल तक चूना पत्थर की ढुलाई से 50 गांव के लोग धूल से परेशान हैं वहीं जामुल सीमेंट प्लांट शहर के बीच में स्थित है इन कंपनियों पर करवाई क्यों नहीं कहीं न कही पर्यावरण संरक्षण मंडल का संरक्षण व शासन का संरक्षण है। इतनी बड़ी प्रदूषण फैलाने के बावजूद भी इन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
दुर्ग जिले के तहसील धमधा व नंदनी थाना अंतर्गत मलपुरी खुर्द गांव स्थित जे के लक्ष्मी सीमेंट कारखाने पर पर्यावरण विभाग ने शिकंजा कसा है। मिली जानकारी के अनुसार प्रदूषण फैलाने भिलाई रीजनल ऑफिस के अधिकारियों ने फैक्ट्री को सील करने के साथ फैक्ट्री की बिजली काट दी गई है ! यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ में अब तक सबसे बड़ी कार्रवाई इसलिए मानी जा रही है क्योंकि कई अन्य सीमेंट कंपनी व बड़े कारखाने भी नियमों की अनदेखी करते हैं लेकिन इतनी बड़ी कंपनी केवल तालाबंदी की कार्रवाई पहली बार हुई है ! जे के लक्ष्मी फैक्ट्री के सील होने के बाद छत्तीसगढ़ के बड़े कारखाना संचालकों में हड़कंप मच गया है। जे के लक्ष्मी प्रदूषण निवारण और नियंत्रण अधिनियम 1981 के प्रावधानों के साथ जारी किए गए सहमति पत्र के संदर्भों का उल्लंघन कर रहा है।
पत्र में लिखा गया कि वायु के वायु प्रदूषण (रोकथाम और नियंत्रण), 31, 1981 के यू / एस की पत्र पर निर्देशित किया की सीमेंट भट्ठा में उत्पादन बंद कर दिया जाय। संबंधित अधिकारी उद्योग को तत्काल प्रभाव से बिजली और अन्य सुविधाओं की आपूर्ति को समाप्त कर देंगे। यदि आप निर्देशों का पालन करने में विफल रहते हैं, तो आप किसी भी अन्य संदर्भ के लिए वायु (रोकथाम और प्रदूषण नियंत्रण) अधिनियम के अंतर अंतर्गत कार्रवाई के लिए उत्तरदायी हैं। क्षेत्रीय अधिकारी सी.जी. पर्यावरण संरक्षण बोर्ड, भिलाई नंबर 2,489 IR.O.TS/CECB/2021 भिलाई, दिनांक O7 / 01/2021 कॉपी: – 1. सदस्य सचिव, सूचना के पक्ष में छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल, रायपुर (C.G.)।
- कलेक्टर, जिला – सूचना के पक्ष में दुर्ग (C.G.)।
- अधीक्षण अभियंता, सर्कल दुर्ग, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, दुर्ग (C.G.) रायपुर नाका, दुर्ग।
- अधिशासी अभियंता, (O & M) भिलाई डिवीजन, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, भिलाई-03, जिला-दुर्ग (C.G.)।
आपको इस कार्यालय को सूचना के तहत तत्काल प्रभाव से उद्योग की विद्युत आपूर्ति को बंद करने के लिए निर्देशित किया गया है।
इस मामले पर नवा रायपुर में छत्तीसगढ़ पर्यावरण विभाग के मेंबर सेक्रेट्री आर पी तिवारी ने बताया कि यह सही कार्रवाई की गई है। शिकायत मिलने पर इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जेके लक्ष्मी सीमेंट प्रबंधन को पूर्ववर्ती राज्य की रमन सरकार से विशेष संरक्षण प्राप्त था !
जबकि मौजूदा भूपेश सरकार से सीमेंट कंपनी के संबंध पहले की तरह मधुर नहीं है ! जेके लक्ष्मी सीमेंट कंपनी के बारे में पता चला है कि प्रबंधन द्वारा स्थानीय नेताओं को भाव भी नहीं दिया जाता ! ऐसे हालात में पर्यावरण संरक्षण विभाग द्वारा की गई कार्रवाई को राजनीति से भी जोड़कर देखा जा रहा है ! उल्लेखनीय है कि इस कंपनी ने आसपास के सैकड़ों ग्रामीणों की जमीन दलालों के माध्यम से औने पौने दाम में खरीद कर रखी है !
8 साल पहले जमीनों के इस गोरखधंधे में स्थानीय भाजपा के छुटभैया नेताओं में खूब कमीशन कमाया था ।
4 comments
This enhancement was gradual and was PKC inhibitor resistant does nolvadex increase testosterone levels What is obstructive sleep disturbances an antidepressant
Improvement in cognitive function, attention, mental performance with Pycnogenol in healthy subjects 55 70 with high oxidative stress generic priligy Administer orally every 8 hours or as indicated by your veterinarian
81, 84 reported that tamoxifen and vandetanib have similar efficacy in limiting MCF7 tumor growth in vivo 81, 84 does viagra help with premature ejaculation how to lower side effects of missing blood pressure medicine blood pressure with tea, And Xihuang, who was following behind the team, still Zaroxolyn Lasix
nolvadex price Froya decongestion meds for high blood pressure said and went around behind Rogge