दुर्ग राज्यस्तरीय फुटबाल मैच का तीसरा दिन आठ टीमो ने क्वाटर फाइनल के जगह बनाई
दुर्ग ग्रामीण विधानसभा। दूर्ग ब्लाक के अंतर्गत आने वाले खेल गांव पुरई में फ्लोटिंग विंगस क्लब द्वारा पांच दिवसीय 7 ए साइड राज्यस्तरीय फुटबाल स्पर्धा का आयोजन किया गया है। फुटबाल मैच के तीसरे दिन आठ मैच खेले गए। तीसरे दिन अतिथि के रूप में युवा समाजसेवक हर्ष साहू शामिल होकर खिलाड़ियों से परिचय लिए। साथ ही जीत की अग्रिम बधाई दी। सोमवार को खेले गये मैच में सी एन सी भिलाई विरुद्ध ब्वाय क्लब दूर्ग, बटालियन दूर्ग विरुद्ध ब्यास दुर्ग विरुद्ध ग्रीन ड्रेगन बोरसी,बैलाडीला विरुद्ध वेनस दूर्ग,सक्ति जांजगीर चापा विरुध्द सेक्टर 9 भिलाई, दूर्ग वेरियर्स विरुद्ध धमतरी एफ़ सी,शकरा भिलाई विरूद्ग कवर्धा, रायपुर विरूद्ध सस्पेंस भिलाई , फ्लोटिंग विंग्स पुरई विरुद्ध बी एफ़ ए भिलाई के कुल आठ मैच खेले गए।जिसमें क्रमश सीएन् सी भिलाई, ग्रीन ड्रेगन बोरसी, बैलाडीला, सेक्टर 9 भिलाई,एसी धमतरी , कवर्धा, एफ़ सी रायपुर ,फ्लोटिंग विंगस पुरई विजेता रहे।इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक हर्ष साहू ,पुरई की सरपंच श्रीमतीं उमा अशोक रिगरी,उपसरपंच शीतला राजपूत,युवा प्रशिक्षक मोती लाल साहू,युवा समाजसेवक उमरपोटी कमलेश यादव, भागवत गायकवाड़ ,परमानन्द सेन, दयाराम साहू,नगर पालिक निगम रिसाली के युवा एल्डरमेन अनूप डें, स्नेहन उमेंन्, ओम ओझा,तोरण यादव, कुलदीप,ओनकेस्वर साहू भूपेंद्र हिरवानी,, संजना बंजारे, खुशी निसाद, देवला भारती सन्तोष ,दीपक, रश्मि सेन, राजा साहू, डिलेस्वरी ओझा सहित अन्य जन उपस्थित थे। तीसरे दिन आठ टीमो ने क्वाटर फाइनल में जगह बनाई। आज 19 जनवरी को पुनः आठ क्वाटर फाइनल के रोमांचक मैच होंगे।