विगत 26 दिंसबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पे बैठे पंचायत सचिव और रोजगार सहायक के जायज मांगो को लेकर बैठे सभी सचिवों और रोजगार सहायकों के मांगो के समर्थन में युवा मोर्चा ने भी उनका धरना स्थल जा कर समर्थन किया और अब तक सरकार के कोई प्रतिनिधि का कोई संदेश नही आने पर युवा मोर्चा ने आक्रोश जाहिर किया और सरकार की हर मोर्चा विफ़लता की बात कही इस दौरान आक्रोशित सचिवों ने अपना सर मुंडवाया और आगे मांग पूरी नही होने की स्तिथि में सड़क पे उतरने की चेतावनी इस अवसर पर सचिवों और रोजगार सहायको के उत्साहवर्धन हेतु युवा मोर्चा अध्यक्ष दिनेश देवांगन महामंत्री नितेश साहू ने उद्बोधन दिया |