युवा मोर्चा ने दिया पंचायत सचिव रोजगार सहायकों के अनिश्चित कालीन कार्यबंद कलम बंद हड़ताल को समर्थन।

by Umesh Paswan

विगत 26 दिंसबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पे बैठे पंचायत सचिव और रोजगार सहायक के जायज मांगो को लेकर बैठे सभी सचिवों और रोजगार सहायकों के मांगो के समर्थन में युवा मोर्चा ने भी उनका धरना स्थल जा कर समर्थन किया और अब तक सरकार के कोई प्रतिनिधि का कोई संदेश नही आने पर युवा मोर्चा ने आक्रोश जाहिर किया और सरकार की हर मोर्चा विफ़लता की बात कही इस दौरान आक्रोशित सचिवों ने अपना सर मुंडवाया और आगे मांग पूरी नही होने की स्तिथि में सड़क पे उतरने की चेतावनी इस अवसर पर सचिवों और रोजगार सहायको के उत्साहवर्धन हेतु युवा मोर्चा अध्यक्ष दिनेश देवांगन महामंत्री नितेश साहू ने उद्बोधन दिया |

Related Posts

Leave a Comment