अहिवारा नगर पालिका अधिकारी को गलत टेंडर प्रक्रिया में निलंबित की मांग

by Umesh Paswan

अहिवारा नगर कांग्रेस कमेटी के संगठन मंत्री थाविटराज उर्फ सेंटी ने कहा जिस प्रकार गोबरा नवापारा नगर पालिका में गलत टेंडर प्रक्रिया में (सीएमओ) नगर पालिका अधिकारी को निलंबित किया गया है उसी प्रकार अहिवारा नगर पालिका अधिकारी को गलत टेंडर प्रक्रिया में निलंबित किया जाए

नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने गोबरा नवापारा नगर पालिका के CMO भूपेन्द्र उपाध्याय को निलंबित कर दिया है। निलंबित CMO के खिलाफ टेंडर प्रक्रिया में गड़बड़ी व लापरवाही करने की शिकायत आई थी। नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया ने कहा, इस तरह की गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। अधिकारियों ने बताया, गोबरा नवापारा नगर पालिका में मुख्य कार्यपालन अधिकारी रहते हुए भूपेन्द्र उपाध्याय ने 28 नवम्बर 2020 को 14 वें वित्त आयोग के तहत 34 कार्यों की निविदा प्रकाशित कराई थी। इसके तहत कुल 279.78 लाख रुपए का काम होना था।

CMO ने इस टेंडर के आवेदन के लिए फार्म लेने की तिथि केवल चार दिन के अंतराल पर निर्धारित की गई। निविदा सूचना तिथि के प्रकाशन और आवेदन प्रस्तुत करने की तिथि मात्र चार दिन रखा गया था। इस मामले की शिकायत नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया से हुई। मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को मामले को संज्ञान लेने के साथ आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए थे। विभाग ने संयुक्त संचालक क्षेत्रीय कार्यालय नगरीय प्रशासन से कराई। जांच में पाया गया कि CMOभूपेंद्र उपाध्याय ने निविदा की राशि एवं योजना के महत्व को दृष्टिगत रखते हुए गंभीर लापरवाही की है।

जांच रिपोर्ट के आधार पर नगरीय प्रशासन विभाग ने भूपेंद्र उपाध्याय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में उन्हें संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास, क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर में अटैच किया गया है।

अहिवारा नगर पालिका परिषद में भी गोबरा पारा नगरपालिका टेंडर गड़बड़ी जैसा हुआ है घटना मिलता जुलता जैसा ही हैं।

अहिवारा नगर पालिका द्वारा दैनिक समाचार पत्र नवभारत में दिनांक 0 6/12 /2020 को 178.49 की निविदा प्रकाशन हुआ था जिसका निविदा पत्र आवेदन करने की तिथि 21/12/ 2020 एवं निविदा पत्र प्रदान करने की 24/ 12/ 2020 था निविदा पपत्र हेतु निविदा पत्र जमा करने एवं खोलने की तिथि 30 12 2020 था जिसमें लगभग 38 ठेकेदारों ने निविदा पत्र हेतु आवेदन किया था सूत्रों के जानकारी के अनुसार 36 ठेकेदारों की आवेदन सही पाया गया नगर पालिका अधिकारी द्वारा 23/ 12 /2020 को संशोधित निविदा सूचना पत्र जारी जिसमें निविदा प्रपत्र प्रदाय करने 28/12/2020 एवं निविदा प्रपत्र जमा करने व खोलने 02/01/2021 किया गया नगर पालिका अधिकारी द्वारा अनिवार्य सख्त भी रखा गया की कार्यालय नगर पालिका परिषद अहिवारा से जारी निविदा प्रपत्र ही स्वीकार किया जाएगा जिसके कारण 36 ठेकेदारों को जानकारी नहीं होने के कारण मात्र 8 से 9 ठेकेदारों ने ही निविदा में भाग लिया जिसे निविदा प्रपत्र की खरीदी नहीं होने से शासन को क्षति हुई एवं एक ही निविदा को दो बार समाचार पत्रों में प्रकाशित करने से शासन की पैसों की बर्बादी किया गया इसे कहीं ना कहीं नगर पालिका अधिकारी की लापरवाही एवं अध्यक्ष पार्षद की सांठगांठ की बू आ रही है शासन की जन उपयोगी राशि कि बर्बादी कि जांच करते हुए नगर पालिका अधिकारी को निलंबित किया जाना चाहिए

Related Posts

Leave a Comment