दुर्ग युवा समाजसेवक हर्ष साहू का बुधवार को कगरगाडीह में जन्म दिन मनाया गया।जिसमे दूर्ग जनपद उपाध्यक्ष श्रीमतीं झमीत् गायकवाड, जिला पंचायत सभापति श्रीमतीं योगिता चन्द्राकर आस पास के सरपंच सहित अन्य जन शामिल होकर केक काटकर जन्म दिन मनाई गई । कार्यक्रम का संचालन जनपद सदस्य राकेश हिरवानी ने किया। जन्म दिन समारोह को जनपद उपाध्यक्ष श्रीमतीं झमित् गायवकवॉड, जिला पँचायत सभापति योगिता चन्द्राकर, पूर्व जनपद सदस्य भरत चन्द्राकर, पत्रकार व करगाडीह के प्रथम सरपंच घनस्याम गजपाल व नवभारत के जिला प्रतिनिधि रोमशकर यादव ने सम्बोधित किया।