पाटन —बठेना में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत के बाद आज भी पुलिस मौके पर जुटी हुई है । घटना से पीड़ित परिवार के अन्य सदस्यों से मिलने के लिए भाजपा के जिलाध्यक्ष डॉ शिव कुमार तमेर ,भाजपा विधायक दल छग के स्थायी सचिव जितेंद्र वर्मा सहित भाजपा नेता मौके पर पहुंचे, सभी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और अपनी सवेंदना प्रकट करते हुवे डॉ तमेर ने कहा इस तरह की ह्रदय विदारक घटना पूरे प्रदेश को हिला दिया है हम ऐसे मुश्किल समय मे परिवार के साथ है, जितेंद्र वर्मा ने शोक प्रगट करते हुवे कहा कि आखिर पाटन क्षेत्र में लगातार ये घटनाएं क्यो हो रही है ,कुछ दिन पहले खुड़मुड़ा में सोनकर परिवार के चार लोगों की हत्या जैसे जघन्य अपराध हुआ है और हत्यारा अभी तक नही पकड़ा गया है औऱ फिर बठेना में गायकवाड़ परिवार में इतनी बड़ी घटना हुई है जो पाटन क्षेत्र के लिए चिंता का विषय है,अपराधियो के हौसले बुलंद है सरकार को इस ओर तुरन्त ध्यान देकर इसकी जांच कर अपराधियो को पकड़ा जाना चाहिए मौके में दुर्ग जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ शिव कुमार तमेर, छग भाजपा विधायक दल स्थायी सचिव जितेंद्र वर्मा, दुर्ग जिला भाजयुमो अध्यक्ष दिनेश देवांगन, अहिवारा नगर पालिका अध्यक्ष नटवर ताम्रकार, जिला मंत्री संतोष सोनी, दुर्ग नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा, संजय सिंह, जिला पंचायत सदस्य मोनू साहू, श्रीमती उपासना चन्द्राकर, पूर्व न प अध्यक्ष पाटन, दामोदार चक्रधारी पूर्व उपाध्यक्ष न प पाटन, कुणाल शर्मा युवा नेता पाटन और आस पास के लोग मौजूद थे।