सलमान खान इन दिनों अपनी होम प्रोडेक्शन में बनी फिल्म ‘नोटबुक’ को लेकर काफी व्यस्त हैं। यह फिल्म आने वाले इस हफ्ते सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म में सलमान, प्रनूतन और जहीर इकबाल को लॉन्च करने जा रहे हैं। फिल्म में जहीर और प्रनूतन दोनों स्कूल टीचर का किरदार निभा रहे हैं।

हाल में फिल्म के प्रमोशन के दौरान सलमान ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा, ‘आज के समय में सभी को एजुकेशन मिल जाती है। लेकिन ज्यादा जरुरी है अच्छी एजुकेशन। हाल में पुलवामा अटैक में 40 जवान शहीद हो गए। इस बारे में सलमान ने कहा, ‘जिसने यह हमला किया अगर वह पढ़ा लिखा था भी तो उसे पढ़ाने वाले गलत थे। असल में पढ़ाई ही इस मसले का असल ईलाज है।’

जब हमने पुलवामा हमले के बारे में सुना तो हम अंदर से पूरी तरह से हिल गए। फिल्म का बैकड्रॉप इसी बारे में है कि बच्चे आते हैं और बंदूकों से नाता तोड़ लेते हैं। सलमान की यह फिल्म इस महीने 29 तारीख को रिलीज हो रही है।
5 comments
carvedilol order carvedilol 6.25mg brand chloroquine price
cost diamox buy isosorbide 40mg generic buy imuran pill
buy digoxin for sale molnunat for sale online buy cheap generic molnunat
naprosyn 500mg ca prevacid 15mg tablet buy prevacid 30mg online
buy olumiant 2mg order olumiant 2mg for sale lipitor 20mg for sale