अहिवारा विधानसभा के विधायक व लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री जगतगुरु, रूद्रकुमार जी का विभिन्न जगह में कार्यक्रम,,,प्रथम अहिवारा विधानसभा के ग्राम कंडरका से भोले बाबा के शोभायात्रा को रवाना किया उसके बाद महाशिवरात्रि महोत्सव मे ग्राम शिवधाम कोडिया के भुई फोड शिवलिंग मे पुजा अर्चना किया अहिवारा के भागवत कार्यक्रम मे शामिल हुए एवं ग्राम नारधा मे बाबा रुखड़नाथ धाम पहुंचे महाशिवरात्रि पर्व पर पुजा अर्चना कर क्षेत्र वासीयो को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दी ।